India vs New Zealand: धवन की अगुवाई में भारत हारा पहला ODI, तीन बल्लेबाजों ने लगाई थी Fifty

 | 
India vs New Zealand

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज जीतने के बाद अब वनडे में भारत टीम चकनाचूर होती नज़र आ रही है। शुक्रवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में पहला वनडे मुकाबला खेला गया। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने 7 विकेट गवाकर 306 रनों का स्कोर बनाया। हालांकि, न्यूजीलैंड टीम ने 17 गेंद शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया। इस दौरान टॉम लैथम (Tom Latham) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुआ 104 गेंदों में 145 रनों की पारी खेली। वहीं इनके अलावा कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भी 98 गेंदों में नाबाद 94 रन की पारी खेली।

मलिक ने झटके 2 विकेट

India vs New Zealand 

इस जीत ने भारत को तीन  वनडे मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, इस मुकाबले में हार का सामने करना पड़ा हो लेकिन इस दौरान भारत टीम की कुछ सकारात्मक चीजें थीं जो मैदान पर देखने को मिली। उमरान मलिक (Umran Malik) ने वनडे में डेब्यू करने वाले अपने पहले मैच में 66 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने डेवोन कॉनवे (Devon Cnway) को 24 (42) के स्कोर पर चलता किया, और फिर इसके बाद डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को आउट किया। कई दौरान गेंदबाज मलिक ने 150 किमी/घंटा की गति को पार कर लिया है।

अच्छी शुरुआत के बाद भी हारा भारत

India vs New Zealand

 इस मुकाबले में भारत टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी। शीर्ष क्रम ने टीम को मजबूत शुरुआत दी, जिसमें धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने 50 से अधिक का स्कोर बनाया। इस दौरान ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। ऐसे में भारत को 300 रन के आंकड़े को पार करने में मदद की। वहीं सुंदर ने 4.2 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे में 42 रन दिए।

Read More: India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के घर में ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने श्रेयस अय्यर

Read More: India vs New Zealand ODI Series: पहले ODI में भारत की 7 विकेट से हार, न्यूजीलैंड ने बनाई 1-0 की बढ़त

Read More: BCCI: सूर्या और सैमसन को टीम से बाहर करने पर BCCI सवालों के घेरे में

Read More: Fifa World Cup 2022 में पहली जीत के साथ Ronaldo ने बनाया World Record

Read More: Fifa World Cup के बीच Ronaldo को बड़ा झटका, दो मैचों के लिए सस्पेंड

Read More: Fifa World Cup 2022 में आज दिखेगा Ronaldo का जलवा

Connect with Us on | Facebook

National

Politics