IND vs NZ 2023: पहले वनडे के लिए इन खिलाड़ियों का बोलबाला
Khari Khari, News Desk: IND vs NZ 2023 Wasim Jaffer predicts India playing XI भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच आज 18 जनवरी को होगा। पहले वनडे में भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर का झटका लगा है। अय्यर को पीठ में चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया हैं। अय्यर के जगह रजत पाटिदार को टीम में शामिल किया गया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट कर अपनी प्लेइंग इलेवन का (Indian Playing XI vs NZ) ऐलान किया।
ओपनर के तौर पर रोहित और गिल को चुना गया
वसीम ने प्लेइंग इलेवन में अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान Ishan Kishan) को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी है। वसीम द्वारा चुने गए प्लेइंग इलेवन में ओपनर के तौर पर रोहित और गिल को चुना गया है तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौंथे नंबर पर ईशान किशन को जगह दी गयी है।
My India XI for tomorrow:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 17, 2023
Rohit
Gill
VK
Ishan
SKY
HP
Washi
Kuldeep
Shami
Umran
Siraj
What's yours? #INDvNZ
अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर
अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को शामिल किया गया। कुलदीप, शमी, सिराज और उमरान मलिक को पहले वनडे में खेलने की वकालत अपनी प्लेइंग इलेवन के द्वारा वसीम जाफर ने की है।
कोहली के बाद रोहित से शतकीय पारी की उम्मीद
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन शतक नहीं जड़ पाए। फैन अब कोहली के बाद रोहित से भी धमाकेदार शतकीय पारी की उम्मीद कर रहे हैं। हाल ही में कोहली ने अपने बल्ले से कमाल कर दिखाया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में कोहली के बल्ले से 2 शानदार शतक निकले थे।
ये भी पढ़ें : Punjab: पंजाब में नाकाम रहे आतंकियों के मंसूबे
ये भी पढ़ें : बाप रे बाप....इतना भयंकर जुर्माना
ये भी पढ़ें : 12 दिन राहुल गुजरेंगे सबसे खतरनाक दौर से
ये भी पढ़ें : Shraddha Death Case: प्यार का इतना खौफनाक अंजाम!
ये भी पढ़ें : Karnataka में लागू होगा Gujarat फॉर्मूला?
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: 35 मिनट में दो बार राहुल की सुरक्षा तार-तार
Connect with Us on | Facebook