12 दिन राहुल गुजरेंगे सबसे खतरनाक दौर से
Khari Khari, News Desk: Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) पहुंचने वाली है। सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अर्लट(Alert) जारी कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल को चुनिंदा जगहों पर यात्रा के दौरान पैदल न चलने की सलाह दी है। राहुल गांधी को सुरक्षित रखने के लिए एक योजना(Plan) बनाई गई है और सलाह दी गई है कि वे पैदल यात्रा न करें।
रात के पड़ावों में किया जा रहा काम
अधिकारी ने बताया कि एक व्यापक सुरक्षा समीक्षा अभी भी चल रही है जिसमें रात के पड़ावों में डिटेल पर काम किया जा रहा है। कांग्रेस नेता 25 जनवरी को बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए तैयार हैं और 27 जनवरी को अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में एंट्री करेंगे।अधिकारी ने बताया कि राहुल (गांधी) कश्मीर के रास्ते में तिरंगा फहराएंगे। गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद यात्रा अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर पहुंचेगी।
30 जनवरी को विशाल रैली
राहुल गांधी को सलाह दी गई है कि वे जम्मू-कश्मीर में पैदल यात्रा करने की बजाए कार से ही यात्रा करें। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी और 30 जनवरी को विशाल रैली के साथ संपन्न होगी। 19 जनवरी को राहुल गांधी पंजाब-जम्मू सीमा पर लखनपुर पहुंचकर फिर कठुआ सांबा होते हुए जम्मू के सतवारी चौक पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें : Virat Kohli India vs New Zealand: इस बार निशाने पर ये रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : बाप रे बाप....इतना भयंकर जुर्माना
ये भी पढ़ें : सभी सुंदरियों को पीछे छोड़ USA की गैब्रिएल बनी Miss Universe 2022
ये भी पढ़ें : Shraddha Death Case: प्यार का इतना खौफनाक अंजाम!
ये भी पढ़ें : Karnataka में लागू होगा Gujarat फॉर्मूला?
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: 35 मिनट में दो बार राहुल की सुरक्षा तार-तार
Connect with Us on | Facebook