India vs New Zealand T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम भारत की धमाकेदार जीत, टूर्नामेंट में बनाई 1-0 से बढ़त
India vs New Zealand T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट माउनगनुई में खेला गया। दूसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर टूर्नामेंट में 1-0 से बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। इस दौरान भारत के टी 20 स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। इनके अलावा सबसे ज्यादा 36 रन ईशान किशन ने बनाए। वहीं पंत ने 13 गेंद पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हो गए।
T20 में सूर्य का दूसरा शतक
सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा शतक लगाया। सूर्या ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक लगाया था। भारतीय पारी के अंतिम ओवर में न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी ने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट कर अपनी हैट्रिक लगाई।
126 रन पर ही सिमट गई न्यूजीलैंड टीम
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान भारतीय गेंदबाज दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह रद्द हो गया था।
दोनों टीमों की संभावित Playing-XI
India : कप्तान हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल
New Zealand : कप्तान केन विलियमसन, डेवन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, टिम साउदी, लोकी फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने
Read More: BCCI ने नई सिलेक्शन कमेटी के लिए मांगे आवेदन, रोहित से छिन सकती है T-20 कप्तानी
Read More: Asian Cup Table Tennis में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनी
Read More: Fifa World Cup 2022: कई सुपर स्टार खिलाड़ियों के लिए होगा आखरी वर्ल्ड कप
Read More: T-20 World Cup में हार का ठीकरा फूटा सिलेक्टरों पर
Read More: India vs NZ T-20 Series: हार्दिक पंड्या की फ़ौज के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका
Connect with Us on | Facebook