Somvar Vrat Niyam : सोमवार का व्रत रखते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, प्रसन्न रहेंगे महादेव
Somvar Vrat Niyam: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। वही मान्यता है की सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। कहा जाता है कि भगवान शिव शंकर आसानी से प्रसन्न हो जाने वाले देवता हैं। यदि कोई भक्त श्रद्धा पूर्वक उन्हें केवल एक लोटा जल भी अर्पित कर दे तो भी वे प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है। ऐसे में इस दिन व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। लेकिन व्रत के (Somvar Vrat Niyam) दौरान कुछ नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते है इस दिन क्या करें और किन बातों का ध्यान रखें।
जरूर करें सोमवार का व्रत (Somvar Vrat Niyam)
इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहने। इसके बाद व्रत संकल्प लें। इसके बाद शिवलिंग पर जल अर्पित करें. ध्यान रहे कि जिस लोटे में आप जल रखते हैं उसमे थोड़ा गंगा जल भी डाल लें। जल अर्पित करने के बाद शिवलिंग पर दूध, दही, शहद चढ़ाएं. इसके साथ भगवान शिव को चमेली का फूल भी अर्पित करें। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। वही पूजा के बाद शिवलिंग के पास दीप प्रज्वलित करें और उसी से माता पार्वती और भोलेनाथ की आरती करें। आरती के बाद मंदिर की परिक्रमा जरूर करें, लेकिन ध्यान रखें कि परिक्रमा कभी भी पूरी न करें. जहां से शिवलिंग का दूध बहता है वहां रूक जाएं और वापस घूम जाएं। ध्यान रखें इस दिन व्रती को तीन पहर में से एक पहर का ही भोजन करना चाहिए। इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करें और व्रत की कथा जरूर सुनें।
भूलकर भी न करें ये गलतियां (Somvar Vrat Niyam)
भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ गलतियां आपके लिए अशुभ साबित हो सकती हैं। पूजा के दौरान शिवलिंग पर मालती, चंपा, चमेली, केतकी आदि जैसे फूल भूलकर भी न चढ़ाएं। भोलेनीथ की पूजा में शंख या करताल का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए। शिवलिंग पर शमीपत्र और बेलपत्र उलटा करके चढ़ाना चाहिए और साथ ही पीछे के मोटी डंठल भी तोड़ देना चाहिए। सोमवार के दिन शिव जी की पूजा और व्रत का विशेष महत्व होता है। यदि आप व्रत नहीं रख पा रहे हैं तो पूजा जरूर करें। सोमवार को सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर साफ वस्त्र ग्रहण करें। अगर संभव हो तो किसी मंदिर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद व्रत का संकल्प लें।
Read More: Shukrawar Ke Upay : शुक्रवार को जरूर करें ये अचूक उपाय, बरसेगा पैसा, भरी रहेगी तिजोरी
शिवजी को अर्पित करें ये चीजें (Somvar Vrat Niyam)
भगवान शिव शंकर को बिल्व पत्र बहुत ही प्रिय होता है। कहा जाता है जो भी शिवलिंग पर नियमित रूप से बिल्व पत्र चढ़ाता है उसकी हर तरह की मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा हर सोमवार को शिवलिंग पर शमी के पत्ते जरूर चढ़ाएं। साथ ही शिवलिंग का दूध और गंगाजल से अभिषेक करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। भगवान शिव की पूजा के दिन आप हरे, लाल, सफेद, केसरिया या पीले के वस्त्र पहन सकते हैं।
रोली और सिंदूर का तिलक नहीं लगाना चाहिए (Somvar Vrat Niyam)
शिव जी की पूजा में अभिषेक के समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दूध से अभिषेक करने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल न करें। कहा जाता है कि तांबे के पात्र में दूध डालने से दूध संक्रमित होता हो जाता है और चढ़ाने योग्य नहीं रह जाता। इसके अलावा एक और बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग पर कभी भी रोली और सिंदूर का तिलक नहीं लगाना चाहिए। शिव जी की पूजा में चंदन के तिलक का इस्तेमाल करना चाहिए।
Read More: Namak Vastu Upay : चुटकी भर Namak करेगा हर समस्या की छुट्टी, बेहद अचूक है ये Upay
Read More: Camphor Vastu Tips : ऐसे ठीक करें कपूर से घर का Vastu Dosh, सुख-समृद्धि का होगा घर में आगमन
Read More: Vastu Tips For Study Room : वास्तु के अनुसार ऐसा हो बच्चों का स्टडी रूम, करियर में मिलेगी सफलता
Connect with Us on | Facebook