Bel Patra Ke Ped Ke Fayde : घर में बेलपत्र लगाने के ये होते हैं फायदे, बुरे कर्मों से मिलता है छुटकारा
Bel Patra Ke Ped Ke Fayde : सनातन धर्म में पेड़ पौधों का काफी महत्व बताया गया है। इनमे भगवान शिव को प्रिय बेलपत्र (Bel Patra) बहुत पूजनीय माना गया है। धार्मिक मान्यताओं बिना बेलपत्र के भगवान शिव की पूजा अधूरी मानी जाती है। जब भगवान शिव ने समुद्र मंथन से निकले विष का पान किया था तब उनके गले में भयंकर जलन हो रही थी, जिसमें आराम के लिए उन्हें बेलपत्र का सेवन कराया गया था। घर में बेलपत्र का वृक्ष लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बेल पत्र से जुड़े नियम और उपाय बताये गए है।
दरिद्रता से पाएं छुटकारा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-दक्षिण दिशा में बेलपत्र का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में पसरी दरिद्रता जल्द ही दूर हो जाती है। इसके अलावा मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में वास करती है और से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
बुरे कर्मों से मिलता है छुटकारा
शिव पुराण के अनुसार, जिस घर में बेलपत्र का पौधा होता है, वहां के सदस्यों को बुरे कर्मों से छुटकारा मिलता है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
ऊर्जावान बने रहने के लिए
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, बेलपत्र के पेड़ की जड़ों में मां गिरिजा, तने में मां महेश्वरी, शाखाओं में मां दक्षायनी, पत्तियों में मां पार्वती, फूलों में मां गौरी और फलों में देवी कात्यायनी वास करतीं हैं, जिसके कारण वहां रहने वाले लोग तेजस्वी और ऊर्जावान होते हैं।
Read More: Mangalwar Ke Niyam : मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकता है नुकसान
टोने टोटके से करता है बचाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि घर के आंगन में बेलपत्र का वृक्ष लगा है, तो किसी भी तरह के टोने-टोटके का असर घर के सदस्यों पर नहीं होता। यह वृक्ष परिवार के सदस्यों की रक्षा करता है साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ा देता है।
नहीं होता चंद्र दोष का प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में बेलपत्र का वृक्ष लगा है तो आपकी कुंडली में चंद्र दोष आपको परेशान नहीं कर सकता। साफ शब्दों में कहा जाए तो आप चंद्र दोष के नकारात्मक प्रभाव सुरक्षित रहते हैं।
Read More: Paush Month 2022: इस दिन से शुरू हो रहा है पौष का महीना, जानें इस माह किसकी करनी चाहिए पूजा
Read More: Namak Vastu Upay : चुटकी भर Namak करेगा हर समस्या की छुट्टी, बेहद अचूक है ये Upay
Read More: Camphor Vastu Tips : ऐसे ठीक करें कपूर से घर का Vastu Dosh, सुख-समृद्धि का होगा घर में आगमन
Read More: Vastu Tips For Study Room : वास्तु के अनुसार ऐसा हो बच्चों का स्टडी रूम, करियर में मिलेगी सफलता
Connect with Us on | Facebook