Tips For Dry Elbow In Winter : सर्दियों में कोहनी की रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये टिप्स

 | 
Tips For Dry Elbow In Winter

Khari Khari News : 

Tips For Dry Elbow In Winter : सर्दियों के दौरान, त्वचा की अनुचित देखभाल के परिणामस्वरूप जलन और फटी हुई त्वचा हो सकती है जो लाल, खुजली और जलती हुई होती है। हमारी बॉडी का हर पार्ट ड्राई हो जाता है जैसे की हाथ, पैर, बाजू, बाल, गर्दन, कमर, घुटने आदि। उन्हीं में से एक है कोहनियां सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं क्योंकि वे हमें रोज दिखाई नहीं देती हैं, यही वजह है कि हम अक्सर सूखी और पपड़ीदार कोहनी की देखभाल करना भूल जाते हैं। तो आइये जानते है कि हम कोहनियों की देखभाल कर सकते है। 

सर्दियों में रूखी कोहनी की देखभाल

जब आप शॉवर में हों, तो सुनिश्चित करें कि अपनी कोहनी को मुलायम कपड़े से धीरे से साफ़ करे।  किसी भी एक्सफोलिएंट या स्क्रब जैसी सामग्री से बचें जो आपकी त्वचा को अधिक नुकसान पहुंचा सकती है। यह प्रक्रिया भले ही तुरंत परिणाम न दिखाए लेकिन समय के साथ इस अभ्यास का पालन करने से कोहनियों का सूखापन ठीक हो जाएगा। कोहनी की खुरदरी त्वचा को एक चिकना और मोटी मॉइस्चराइजेशन की आवश्यकता होती है जो वैसलीन जैसी पेट्रोलियम जेली प्रदान कर सकती है।
शिया बटर कोहनी के लिए एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र है, खासकर सर्दियों के दौरान।

कोहनी पर स्क्रब का इस्तेमाल न करें 

अगर आप अपने पूरे शरीर पर बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपकी कोहनी से बचा जाए। अपनी त्वचा को डीहाइड्रेटिंग मौसम से बचाने के लिए सर्दियों के दौरान ज्यादातर लंबी बाजू के कपड़े पहनने का सहारा लें।

ये भी पढ़ें : Wearing Black Thread Rules : भूलकर भी ना पहने इन राशियों के लोग काला धागा, आपके जीवन में आ सकती है ये बड़ी मुसिबते

ये भी पढ़ें : Best Flour For Diabetes : डायबिटीज पेशेंट के लिए सबसे अच्छी है ये रोटी, आज से ही रूटीन में करें शामिल

ये भी पढ़ें : Buzz Aldrin Wedding : नील आर्मस्ट्रांग के साथ चांद पर जाने वाले Buzz Aldrin ने, 93 साल की उम्र में की चौथी बार शादी

ये भी पढ़ें : Diabetes Control Tips in winter : सर्दियों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए, फॉलो करें ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Winter Hand Care Tips : सर्दियों में हाथों को रुखापन और फटने से बचाएं, बनाए मुलायम अपनाए ये टिप्स

Connect with Us on | Facebook

National

Politics