Haryana News : महज ₹250 के लिए ले ली जान, ऑटो का किराया नहीं देने पर खत्म कर दी जिंदगी
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के अंबाला कैंट से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां 250 रुपए को लेकर जिंदगी खत्म कर दी । मामला है स्टाफ रोड अंबाला कैंट का, जहां शीत-रोबिन पति-पत्नी दोनों के साथ सर्वेंट क्वार्टर में रह रहे हैं। पत्नी मेजर के घर मेड का काम करती है। उसके पड़ोस में जीवन अपने पति राहुल के साथ रहती है। हालांकि, दोनों में अनबन चल रही है। राहुल पंजाब के राजपुरा का रहने वाला है। शीतल ने बताया कि 2 माह पहले उनका और राहुल का सामान एक ही ऑटो में सर्वेंट क्वार्टर तक आया था। उस वक्त राहुल ने एक हजार रुपए ऑटो का किराया दिया था। इसमें से 500 रुपए उन्होंने राहुल को दे दिए थे, लेकिन आरोपी 250 रुपए और मांग रहा था। उसके पति ने राहुल को कहा था कि वह कुछ दिन बाद दे देगा।
25 अप्रैल को पति की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई
जानकारी के अनुसार, महिला 21 अप्रैल दोपहर 1 बजे वह अपने पति रोबिन के साथ बाजार की तरफ जा रही थी। उनके पीछे से पड़ोसी राहुल आया और गाली-गलौज करने लगा। यही नहीं, राहुल साइड में पड़े डंडे से उसके पति के सिर पर बुरी तरह से मारने लगा। आरोपी ने लोहे के कड़े से उसके पति के सिर में काफी चोटें मारी। आने - जाने वालो ने उसके पति को छुड़वाया। उस वक्त आरोपी राहुल जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। महिला अपने पति को लहूलुहान हालत में घर ले आई और घर पर ही दूध हल्दी देती रही। 25 अप्रैल को उसके पति की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। वे सिविल अस्पताल कैंट लेकर गई।
यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। PGI में डॉक्टरों ने कहा कि सिर में ज्यादा चोट है, अंदर खून जम गया है ऑपरेशन करना पड़ेगा। लेकिन महिला पैसे के अभाव में अपने पति को वापस घर ले आई थी। पैसे न होने की वजह से वह अपने पति का ऑपरेशन न कर व सकीय किस के वजह से उसके पति की मौत हो गयी है। वह अपने पति की इलाज के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, किसी ने कोई मदद नहीं की। पति उसकी आंखों के सामने तड़प-तड़प कर मर गया। गंभीर चोटें लगने से अंदर खून जमा होने के कारण व्यक्ति ने शुक्रवार तड़के 3 बजे दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें : PBKS vs LSG : घरेलू मैदान पर पंजाब-लखनऊ के बीच भिंड़त आज, दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार होगी आमने-सामने
ये भी पढ़ें : IPL 2023 CSK vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराया, पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा राजस्थान
ये भी पढ़ें : Maharashtra : ठाणे में 15 साल की लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 24 घंटे में एक नाबालिग समेत चार को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Haryana News : जेजेपी को सोनीपत में मिली बड़ी सफलता
ये भी पढ़ें : Ateeq-Ashraf Murder Case : अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में दो याचिकाएं दायर, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Connect with Us on | Facebook