Haryana News : जेजेपी को सोनीपत में मिली बड़ी सफलता
- इनेलो के पूर्व प्रत्याशी सहित कई सरपंच- पंच हुए जेजेपी में शामिल
Khari Khari News :
Haryana News : जननायक जनता पार्टी को सोनीपत के खरखोदा में राजनीतिक तौर पर बड़ी सफलता मिली है। इनेलो पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी रहे राजू धानक ने जेजेपी ज्वाइन की। उनके साथ कई सरपंच व पंचों ने भी अन्य दल छोड़कर जननायक जनता पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की।
चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा । उनके आने से पार्टी संगठन और मजबूत होगा। राजू ने इनेलो पार्टी की टिकट पर 2009 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था और उन्होंने करीब 18000 मत प्राप्त किए थे । राजू एमसी भी रहे हैं।
पार्टी में शामिल होने वालों में मंडोरी के सरपंच जोगिंदर सिंह व रामपुर से सरपंच जयप्रकाश ने बीजेपी छोड जेजेपी में आस्था जताई।पार्टी में शामिल होने वालों में पंच कुलदीप, जगत सिंह, अमित, लीलू नंबरदार, राजेन्द्र, तिलकराज, बलजीत प्रमुख है।
ये भी पढ़ें : Ateeq-Ashraf Murder Case : अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में दो याचिकाएं दायर, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Connect with Us on | Facebook