बबली के बयानों को धनखड़ ने बताया गैर जिम्मेदाराना

कहा - पंचायतों की बदौलत ही हरियाणा ओडीएफ में नम्बर वन आया था
 | 
Haryana News

Khari Khari, News Desk: Haryana News : हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा ई-टेंडरिंग के खिलाफ आंदोलन कर रहे सरपंचों को लेकर की जा रही बयानबाजी से भाजपा असुविधाजनक महसूस कर रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कक बबली को अपने बयानों पर संयम रखना चाहिए। बबली के बयानों को धनखड़ ने गैर जिम्मेदाराना बताया है।

पंचायत गांव की एक तरह से छोटी सरकार

झज्जर में कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान ओपी धनखड़ ने बातचीत के दौरान कहा कि सरपंच और ग्राम पंचायत गांव की एक तरह से छोटी सरकार होती है। पंचायत व सरपंच हरियाणा की आन-बान और शान हैं। जो सरपंच चुन कर आता है वह अपनी शान के लिए आता है। उनके लिए प्रयोग की जाने वाली शब्दावली का चयन सोच-समझ कर करना चाहिए।

पंचायतों की बदौलत ही हरियाणा ओडीएफ में नम्बर वन आया था

धनखड़ ने कहा कि ई-टेंडरिंग एक अलग विषय है। लेकिन सरपंच व पंचायत की गरिमा अलग होती है। चाहे कोई भी हो उसे शब्दावली का सोच समझ कर प्रयोग करना चाहिए। धनखड़ ने अपने समय की पंचायतों का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायतों की बदौलत ही हरियाणा ओडीएफ में नम्बर वन आया था।

ये भी पढ़ें : CM भगवंत मान ने अमृतपाल को उसी की भाषा में दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें : Earthquake: अब एक और देश में शक्तिशाली भूकंप

ये भी पढ़ें : आधी रात सदन में हंगामा.......भिड़े AAP-BJP पार्षद

ये भी पढ़ें : Kohli ने दिल खोलकर की Dhoni की तारीफ

ये भी पढ़ें : Supreme Court ने Pawan Khera को दी राह

ये भी पढ़ें : UN Vote On Russia: जंग खत्म करने का प्रस्ताव हुआ पास

ये भी पढ़ें : CM Yogi ने कहा - ये भाजपा सरकार है, माफ‍िया को मिट्टी में म‍िला देंगे

Connect with Us on | Facebook

National

Politics