HTET Exam 2022 के लिए राज्य सरकार के कड़े इंतजाम, परीक्षा केंद्र के पास धारा 144 रहेगी लागू
HTET Exam 2022: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2022 परीक्षा 3 और 4 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। HTET परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी और अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए, हरियाणा सरकार एचटीईटी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करेगी। मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा राज्य में उपायुक्तों को HTET परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है। अब परीक्षा केंद्र क्षेत्र के आसपास 3-4 लोग एक साथ नहीं खड़े हो पाएंगे।
दृष्टिहीन उम्मीदवारों को 50 मिनट अधिक समय
मिली जानकारी के अनुसार chief Secretary ने दृष्टिहीन उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उन्हें परीक्षा के दौरान 50 मिनट अधिक समय दिया जाएगा। बोर्ड यह भी सुनिश्चित किय अहइ कि ऐसे उम्मीदवारों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की नकल न हो इसके लिए करीब 172 उड़न दस्ते से परीक्षा केन्द्रों पर नज़र रखी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर हाईटेक कंट्रोल रूम के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जायेगी।
1,046 परीक्षा केंद्र बनाए
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा HTET 2022 परीक्षा के लिए करीब 3 लाख 5 हजार 717 उम्मीदवार HTET परीक्षा में शामिल होंगे। BSEH ने कई दिन पहले ही उम्मीदवारों को डाउनलोड करने के लिए पहले ही bseh.org.in पर HTET एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। HTET 2022 परीक्षा के लिए राज्य भर में लगभग 1,046 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। आपको बता दें कि हरियाणा टीईटी परीक्षा शुरू में नवंबर के महीने में होने वाली थी लेकिन पंचायती चुनाव के कारण इसकी तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था।
Read More: Bond Policy के विरोध में मेडिकल छात्रों की हड़ताल जल्द होगी खत्म: CM मनोहर
Read More: Today Weather Update: देश के लगभग सभी राज्यों में ठंड ने खटखटाया दरवाजा
Read More: Haryana Panchayat Election Result: हरियाणा पंचायत चुनाव मतगणना
Read More: USA में पढ़ाई को लेकर बड़ा अलर्ट, अभी से कर लें प्लानिंग, 3 साल की वेटिंग लाइन
Connect with Us on | Facebook