Haryana News: आयुष्मान भारत योजना के तहत हरियाणा वासियों को मनोहर सौगात

 | 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा सरकार राज्य के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर जल्द ही बड़ा कदम उठाएगी। इसके लिए सरकार राज्य के हर व्यक्ति का  हेल्थ चेकअप करवाकर उनका रिकॉर्ड इकट्ठा करेगी। राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों को इस सेवा का लाभ दिया जाएगा। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन परिवारों का नाम 2011 के सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना (SECC) की लिस्ट में दर्ज नहीं था। उन बचे परिवारों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। 

Golden Card से जुड़ी जानकारी 

राज्य में गोल्डन कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का अस्पतालों में फ्री इलाज मिलेगा। इस सेवा का लाभ 1.80 वार्षिक आय वाले लोगों को ही मिल पायेगा। आंकड़ी के मुताबिक राज्य में ऐसे लोगों की संख्या लगभग 28 लाख है। 

राज्य के सभी लोगों का होगा हेल्थ चेकअप 

इससे पहले सरकार राज्य हर व्यक्ति का हेल्थ चेकअप करवाएगी। इस योजना को टीम चरणों में पूरा किया जाएगा। जिसकी शुरुआत राज्य के BPL परिवारों से की जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में छात्रों का टेस्ट करवाया जाएगा। वहीं तीसरे चरण में राज्य के बचे सभी नागरिकों का टेस्ट करवाया जाएगा। बता दें कि CM मनोहर लाल खुद इस योजना पर नजर बनाए हुए है। वह स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों से इस योजना की पूरी जानकारी जुटा रहे है। 

Read More: Haryana Panchayat Election: हरियाणा के 9 जिलों में पंच-सरपंच पद के लिए मतदान जारी

Read More: Panipat Suicide News: इज्जत तार-तार होने पर दे दी जान

Read More: Haryana News: हरियाणा कांग्रेस विधायक हुई साइबर क्राइम की शिकार, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक

Read More: T-20 World Cup 2022: भारत टीम में खिलाड़ियों से ज्यादा कप्तानों की फौज, पिछले एक साल में किये जा चुके कई बदलाव

Connect with Us on | Facebook

National

Politics