T-20 World Cup 2022: भारत टीम में खिलाड़ियों से ज्यादा कप्तानों की फौज, पिछले एक साल में किये जा चुके कई बदलाव

 | 
T-20 World Cup

T-20 World Cup के सेमीफइनल मुकाबले में भारत टीम को बेहत ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हैं। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। जिसमे इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। इस हार के बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पूरी तरह बाहर हो चुका है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे। 

इंग्लैंड से भारत की 10 विकेट से हार 

वहीं इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में बिना एक भी विकेट गवाए 170 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। यह भारत टीम के साथ पहली बार ही नहीं हुआ है। पिछले साल भी भारत को बिना ट्रॉफी जीते लौटना पड़ा था। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से 10 विकेट की हार और 2022 में इंग्लैंड से भी 10 विकेट की हार तक भारत ने अब तक अपनी टीम में क्या-क्या बदलाव किये है। 

पिछले साल भी भारत सेमीफाइनल से बाहर 

पिछला टी 20 वर्ल्ड कप 2021 UAE में खेला गया था। इसमें भारत को अपने पहले ही मैच में पाक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पाक ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीता था। वहीं अगले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए। इस साल भारत टीम के कप्तान विराट कोहली थे। हालांकि तब से लेकर अब तक टीम में कई बदलाव किये जा चुके है।  

WC 2021 के बाद टीम में कई बदलाव 

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम कि कप्तानी कोहली की जगह रोहित शर्मा को सौंप दी गई। इनको टी-20 सहित सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया। वहीं इसके अलावा भारत का कोच रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को बनाया गया। बता दें कि भारत ने 15 नवंबर 2021 से लेकर 15 अक्टूबर 2022 तक 35 टी-20 मुकाबले खेले है। इस दौरान टीम में 4 कप्तान बदले जा चुके हैं। 

इस बार भारत टीम में खिलाड़ी कम कप्तान ज्यादा

भारत टीम में एक साल के भीतर टी 20 में 4 कप्तान बदले जा चुके हैं। बता दें कि टी 20 में रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत, और हार्दिक पंड्या भी कप्तान रह चुके हैं। ICC का यह फैसला कुछ हद्द तक सही था। लेकिन ऐसे में देखा जाए तो इस साल वर्ल्ड कप 2022 में कप्तान रोहित, पंत, पंड्या, रोहित और पूर्व कप्तान कोहली सहित 5 कप्तान टीम में शामिल थे। 

Read More: World Cup 2022: शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम में होगा बड़ा फेरबदल

Read More: T-20 World Cup: गेंदबाजों ने डुबोई भारत की लुटिया

Read More: T-20 World Cup: पाकिस्तान को फाइनल तक पहुंचाने में इन खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics