Viral Photo : Vijay Deverakonda और Rashmika mandanna ने कर ली शादी, जानिए Viral Wedding Photo की सच्चाई

 | 
Viral Photo

Viral Photo : साउथ सुपरस्टार्स रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है। लेकिन बता दें दोनों हमेशा अपने इस रिश्ते पर बात करने से बचते है। दोनों अभी पिछले महीने ही रश्मिका और विजय को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसके बाद रिपोर्ट्स में बताया गया कि वो मालदीव वेकेशन के लिए गए थे। लेकिन इस बार तो सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है।  इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान हैं की क्या दोनों ने शादी कर ली है।  चलिए हम आपको बताते है इस फोटो के पीछे की  सच्चाई। 

फोटो में ऐसा है Vijay Deverakonda और Rashmika mandanna ​​​​​का लुक 

Viral Photo

आपको बता दें की वायरल तस्वीर में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा दोनों साथ में खड़े दिख रहे है और एक्ट्रेस शरमाते हुए मुस्कुरा रही है।  विजय ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है और एक्ट्रेस ने सुनहरे रंग के लहंगा पहना है।  फोटो में दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे है। 

Read More: Kartik Aaryan Birthday : कभी ट्रेन की टिकट खरीदने के नहीं थे पैसे, आज है Kartik Aaryan की इतनी Networth

यह है पूरा मामला 

दरअसल आपको जन्मकारी के लिए बता दें विजय देवरकोंडा के एक फैन पेज विजय देवरकोंडा डाईहार्ड फैन ने ये तस्वीरें बनाई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।  ये दोनों की मॉर्फ्ड फोटो है और असली में दोनों ने शादी नहीं की है। दोनों की तसवीर ये फेक है और फैन-एडिटेड है। लेकिन अब फैंस इस पर खूब सारे कमेंट्स कर रहे है।  एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव यार। एक अन्य यूजर ने लिखा, यह एडिटिंग एक दिन हकीकत में बदल जाएगी। हालाँकि अपने पिछले इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने कहा था कि विजय उनका अच्छा दोस्त है. जबकि विजय ने कॉफी विद करण में बताया था कि वो लोग सिर्फ अच्छे दोस्त है। बता दें कि दोनों ने साथ में गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड में काम किया था. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। 

Read More:  Shehzada Teaser : ‘Shehzada’ Teaser में एक्शन मोड में नजर आए Kartik Aaryan, फिल्म इस दिन होगी Release

Read More: New OTT Releases This Week : ऑस्कर नॉमिनेटेड 'छेलो शो' और चुप समेत OTT पर रिलीज हो रहीं ये Films और Web Series

Read More:  Drishyam 2 Box Office Collection : Drishyam 2 की मंडे को हुई ताबड़तोड़ कमाई, आज 100 Crore Club में शामिल हो सकती है फिल्म

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics