New OTT Releases This Week : ऑस्कर नॉमिनेटेड 'छेलो शो' और चुप समेत OTT पर रिलीज हो रहीं ये Films और Web Series
New OTT Releases This Week : ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए हर हफ्ते फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है। दर्शक किसी भी जॉनर के हो या उनका इंटरस्ट एक्शन, ड्रामा, रोमांस या रहस्य हो, ओटीटी पर सभी के लिए कुछ न कुछ जरूर है। ऐसे में इस बार दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए इस वीक भी कुछ बेस्ट ओटीटी रिलीज़ की लिस्ट दी गई है। आपको बता दें इस लिस्ट में हॉस्टल डेज़ के सीज़न 3 से लेकर सीता रामम, वंडर वुमन, 1899, गॉडफादर और बहुत कुछ शामिल है। ये शो और फिल्में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही हैं। तो बिना किसी देरी के, आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते की सभी ओटीटी रिलीज पर।
यह है इस Week की List (OTT Releases 21 to 26 November 2022)
ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि छेलो शो और सनी देओल की चुप भी इसी हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं। ये दोनों फिल्मों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। वहीं, कुछ वेब सीरीजों के अगले सीजन भी स्ट्रीम किये जा रहे हैं। वहीं, इस हफ्ते वरुण धवन और कृति सेनन की क्रीचर कॉमेडी फिल्म भेड़िया सिनेमाघरों में आ रही है। ओटीटी पर यह शुक्रवार (25 नवम्बर) काफी बिजी रहेगा। एक ही दिन में कई फिल्में और सीरीज आ रही हैं। जी5 पर आर बाल्की की थ्रिलर फिल्म चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट स्ट्रीम होगी, जो सितम्बर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके अलावा सोनी लिव पर गर्ल्स हॉस्टल का तीसरा सीजन स्ट्रीम होगा। इस शो में एहसास चन्ना, सृष्टि श्रीवास्तव, पारुल गुलाटी, सिमरन नाटेकर, तृप्ति खामकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह शो हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी स्ट्रीम किया जाएगा। प्राइम वीडियो पर गुडनाइट ऑप्पी आ रही है। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसमें मंगल ग्रह पर गये रोवर अपॉरच्युनिटी (ऑप्पी) की कहानी दिखायी जाएगी। इस फिल्म में एंजेला बेसेट ने नैरेशन दिया है। नेटफ्लिक्स पर साइ फाइ कॉमेडी शो वेडनेसडे अंग्रेजी में स्ट्रीम किया जा रहा है। छेलो शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। पान नलिन निर्देशित यह फिल्म मूल रूप से गुजराती में है। प्लेटफॉर्म पर यह हिंदी में भी स्ट्रीम की जाएगी। 2023 में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म केटेगरी में दूसरे देशों की फिल्मों से कॉम्पीट करेगी।
OTT Series Release List This Week
Netflix
LAST FILM SHOW (Chhello Show) November 25
Wednesday (Web series), November 23
The Swimmers (Hollywood), November 23
Glass onion (Hollywood), November 23
Blood, sex and royalty (documentary series), November 23
The Noel Diary (Hollywood), November 25
Khakee: The Bihar Chapter, (Hindi series) November 25
Amazon Prime
Good Night Oopee (Movie), November 23
Chup (Bollywood), November 25
Disney+Hotstar
Prince (Telugu), November 25
The Guardian of the Galaxy Holiday Special (Hollywood), November 25
AHA
Student of the Year (Telugu Movie), November 25
NBK Unstoppable (Season -2 Episode 4), November 25
Sonyliv
Girls Hostel (Hindi series), November 25
Meet Cute (Telugu movie), November 25
Connect with Us on | Facebook