Drishyam 2 Box Office Collection : Drishyam 2 की मंडे को हुई ताबड़तोड़ कमाई, आज 100 Crore Club में शामिल हो सकती है फिल्म

 | 
Drishyam 2 Box Office Collection

Drishyam 2 Box Office Collection : अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस बंपर कमाई कर रही है। अपने ओपनिंग डे से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। दरअसल दर्शकों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है। अब तक फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन से ही इस वीकेंड तक लगभग 63 करोड़ की कमाई कर ली  थी, तो वहीं अब इस सस्पेंस थ्रिलर पर वर्किंग डेज का भी कुछ खास असर नहीं पड़ा है। अनुमान है की अगर कमाई ये  सिलसिला ऐसे ही  जारी रहा तो फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का कलेक्शन आसानी से पार कर लेगी।

Drishyam 2 का अब तक कुल Box Office Collection

आपको बता दें 18 नवंबर को रिलीज हुई दृश्यम २ फिल्म ने चार दिनों में बजट की ऊपर की कमाई कर ली और मंडे टेस्ट में भी ये फिल्म पास हो गई है। दरअसल दृश्यम 2 की चार दिनों की कुल कमाई 75.64 करोड़ हो गई है।  दृश्यम 2 ने चौथे दिन 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।   सस्पेंस, ड्रामा से भरपूर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है और अजय देवगन की ये फिल्म कमाई के मामले में हिट साबित हो रही है। 

Read More: Drishyam 2 OTT Release Date : ‘Drishyam 2 ’ OTT Plateform पर होगी रिलीज, जानिए किस प्लेटफॉर्म ने खरीदे Digital Rights

जल्द 100 करोड़ का कलेक्शन करेगी Drishyam 2

स्पेंस थ्रिलर दृश्यम २ ऑफिस पर डंका बजा रही है उससे ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। दृश्यम 2  की चार दिनों की कुल  कमाई 75.64 करोड़ हो गई है. कमाई का ऐसा तूफानी सिलसिला जारी रहा तो फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का कलेक्शन आसानी से पार कर लेगी। दृश्यम 2 की अपकमिंग शुक्रवार को वरुण धवन स्टारर भड़िया से टक्कर होगी। इस क्लैश में कौन किस पर भारी पड़ेगा, ये देखना काफी मजेदार होने वाला है। दृश्यम 2 सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छी कमाई कर रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट इस फिल्म का कलेक्शन 75.64 और ग्रॉस 75.69 करोड़ हुआ है, तो वही दूसरी तरफ दुनियाभर में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। मात्र चार दिनों के अंदर ही इस फिल्म में वर्ल्डवाइड 95.69 करोड़ का बिजनेस कर दिया है और बस 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से ये फिल्म महज कुछ दूर ही रह गई है। आपको बता दें कि साल 2022 में बहुत ही कम बॉलीवुड फिल्में ऐसी हैं, जो दुनियाभर में इस तरह की अंधाधुंध कमाई कर पाई हैं।

Read More: Drishyam 2 online leaked : Ajay Devgan की ‘Drishyam 2’ फुल HD वर्जन में हुई Leak, कलेक्शन पर पड़ सकता है बुरा असर

Read More: Neha Malik Latest Bikini Photos : बाथटब में Bold पोज देती नजर आई Neha Malik, Red Bikini में दिखाया कर्वी फिगर

Read More: Urfi Javed Topless Photo : टॉपलेस हुईं Urfi Javed इस बार Body पर मोबाइल फोन पहने आई नजर, यूजर ने कहा, मेरा भी फोन...

Read More:  Kiara Advani Bold video: Kiara Advani ने Transparent Gown में फ्लॉन्ट किया अपना Hot Figure, हुस्न देख फैंस हुए दीवाने

Read More: Qala Trailer: Irrfan Khan के बेटे Babil Khan की फिल्म ‘Qala’ का Trailer Out, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Connect with Us on | Facebook

National

Politics