Shehzada Teaser : ‘Shehzada’ Teaser में एक्शन मोड में नजर आए Kartik Aaryan, फिल्म इस दिन होगी Release
Shehzada Teaser : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज 22 नवंबर को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वही इस खास दिन पर एक्टर के फैंस और सितारे उन्हें सुबह से ही अपनी बेस्ट विश दे रहे हैं। ऐसे में अब कार्तिक ने भी फैंस को बड़ा रिटर्न गिफ्ट दिया है। आपको बता दें कार्तिक आर्यन ने अपने बर्थडे के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) का एक्शन भरा टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें कार्तिक देसी अंदाज में गुंडों के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं। साथ ही ‘शहजादा’ की रिलीज डेट (Shehzada Release Date) का भी खुलासा हो गया है।
ऐसा है Shehzada Teaser
कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) का धमाकेदार टीजर जारी किया है। टीजर की शुरुआत में कार्तिक आर्यन कहते नजर आ रहे हैं,’जब बात फैमिली पे आए तो डिस्कशन नहीं करते…एक्शन करते हैं।’ एक्टर ने कैप्शन में भी यही लाइन लिखी है। वहीं टीजर में कार्तिक आर्यन, सिर पर गमछा बांध गुंडों की धुलाई करते देखे जा रहे हैं। साथ ही उनका देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वही ‘शहजादा’ के टीजर (Shehzada Teaser) में फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन की भी झलक देखने को मिली है। एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं इस फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। साथ ही इसे टी सीरीज और अल्लू अरविंद मिलकर प्रोड्यूस कर कर रहे हैं।
Shehzada की रिलीज डेट (Shehzada Release Date)
आपको बता दें फिल्म ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी वापस पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। कार्तिक की ये मूवी ‘शहजादा’ तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ का रीमेक है और इसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के साथ-साथ मनीषा कोइराला और परेश रावल भी दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल यानी 10 फरवरी 2023 को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है।
Connect with Us on | Facebook