Workout Video : Bollywood की इस Actress ने 63 साल की उम्र में लगाए Push Ups, वीडियो देख फैंस हुए हैरान
Workout Video : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती है। बता दें एक्ट्रेस अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। अभी हाल में नीना गुप्ता की ऊंचाई फिल्म रिलीज़ हुई है। आपको बता दें नीना गुप्ता 63 साल की उम्र में अपनी फिटनेस से भी हर किसी को चौंका रही है। अब हाल ही में नीना गुप्ता ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। नीना गुप्ता के इस वीडियो को देख फैंस न सिर्फ इंस्पायर हो रहे हैं, बल्कि खूब तारीफें भी कर रहे हैं।
Neena Gupta ने Instagram पर शेयर किया अपना workout video
आपको बता दें नीना गुप्ता ने अपने वर्कआउट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वह अपने ट्रेनर की मदद से पुश-अप्स करती नजर आ रही हैं। नीना गुप्ता ने वीडियो में बताया है कि वह अपने दिन की शुरुआत knee push-ups के साथ करती हैं। वीडियो शेयर कर नीना गुप्ता ने लिखा है, 'बस शुरुआत की है, लेकिन शॉ-ऑफ कर रही हूं।' नीना गुप्ता के इस वर्कआउट वीडियो पर फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं। 63 साल की उम्र में नीना गुप्ता फिल्मों के साथ-साथ फिटनेस के मामले में इंस्पायर कर रही हैं। एक फैन ने लिखा है, 'भले ही आप शो-ऑफ कर रही हैं, पर यह किसी के लिए इंस्पिरेशन से कम नहीं।' प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता हाल ही सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आई थीं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डेनी डैंजोग्पा भी थे। अब नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म 'वध' में नजर आएंगी। 9 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में संजय मिश्रा भी हैं।
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook