Prabhas-Kriti Wedding: Kriti Sanon ने Prabhas संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने बताई Relationship की सच्चाई
Prabhas-Kriti Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने अभिनय के दम पर काफी कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना ली है। हाल में ही कृति की फिल्म भेड़िया रिलीज़ हुई है। वही अब अभिनेत्री से जुडी ताज़ा जानकारी के अनुसार कृति सेनन का नाम काफी दिनों से साउथ के बहुबली सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) संग जुड़ रहा है। अब चर्चा है कि प्रभास और कृति सेनन शादी के बंधन में (Prabhas-Kriti Wedding) बंधने वाले हैं, लेकिन शादी की तारीख के ऐलान से पहले ही कृति सेनन एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। आपको पता दे कृति का पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Kriti Sanon ने Instagram पर शेयर किया ये पोस्ट
आपको बता दें कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी के जरिये अपने और प्रभास संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी हैं। दरअसल कृति सनेन ने पोस्ट में लिखा कि,’ना ये प्यार है और ना ही पीआर। हमारा भेड़िया (वरुण धवन) रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था और उनकी मजाकिया बातों के बाद कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। इसी के साथ कृति सेनन ने आगे लिखा कि, ‘ इससे पहले कि कुछ पोर्टल मेरी वेडिंग डेट का ऐलान करें, तो मैं आपकी गलतफहमी दूर कर देती हूं, ये अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं है।’
इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे प्रभास-कृति
आपको बता दें कृति सेनन (Kriti Sanon) और प्रभास (Prabhas) फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में साथ नजर आएंगे। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ‘श्री राम’ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, वहीं कृति सेनन ‘माता सीता’ का रोल निभाएंगी। इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी दिखाई देंगे जो कि रावण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को ओम राउत (OM Raut) ने बनाया है, जो 12 जनवरी साल 2023 में रिलीज होगी।
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook