IFFI 2022 : 'The Kashmir Files' को 'Vulgar' बताकर चर्चा में आए Nadav Lapid, जानिए आखिर कौन है ये शख्स
IFFI 2022 : 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI-2022) का आयोजन पणजी में हो रहा है। ऐसे में फेस्टिवल के समापन पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें इस साल इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। अब IFFI-2022 में IFFI के जूरी हेड और इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड (Nadav Lapid) ने इसे वल्गर और प्रोपेगेंडा बेस्ड फिल्म बताया है। आपको बता दें कि नादव ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में फिल्म की आलोचना की थी। नदव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया है तो ऐसे में सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई है। लेकिन क्या आप जानते है की आखिर कौन है नदाव लैपिड, जिन्हे हर तरफ जमकर क्रिटिसाइज किया जा रहा है।
इजरायली स्क्रीन राइटर और फिल्म डायरेक्टर हैं Nadav Lapid
आपको जानकारी के लिए बता दें कि नादव लैपिड एक इजरायली स्क्रीन राइटर और फिल्म डायरेक्टर हैं। इजरायल के तेल अवीव के रहने वाले नादव ने तेल अवीव यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है। इतना ही नहीं वे इजराइल की सेना का हिस्सा भी रह चुके हैं। इसके बाद उनकी दिलचस्पी एंटरटेनमेंट फील्ड में बढ़ी और उन्होंने यरुशलम में सैम स्पीगल फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल से डिग्री हालिस की। आपको बता दें कि उनकी पहली फीचर 2011 में पुलिसमैन रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोकार्नो में विशेष ज्यूरी अवॉर्ड मिला था। वहीं उनकी फिल्म द किंडरगार्टन टीचर ने 2014 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में मेन डे ला क्रिटिक अवॉर्ड जीता था। 2005 में उनकी एक शॉर्ट फिल्म क्विश की पैनोरमा में स्क्रीनिंग हो चुकी है। खबरों की मानें तो उन्हें फ्रांस का फ्रेंच ऑर्डर शेवेलियर डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस अवॉर्ड भी मिल चुका है।
Nadav Lapid ने The Kashmir Files को लेकर ये कहा
बता दें कि नादव लैपिड ने फेस्टिवल में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देखने के बाद कहा - द कश्मीर फाइल्स को देखकर हम सभी परेशान और हैरान है। ये हमें वल्गर और प्रोपेगेंडा बेस्ड फिल्म लगी। इसे इस तरह के फेस्टिवल में नहीं दिखाया जाना चाहिए। फिल्ममेकर नदव लैपिड के इस बयान से इजरायली राजदूत ने भी किनारा कर लिया है। भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने नदव लैपिड को दो टुक जवाब देते हुए कहा कि नदव लैपिड के बयान पर हमें शर्म आती है ।नदव ने जो कहा है कि उनका पर्सनल प्वॉइंट ऑफ व्यू है। हालाँकि नादव के बयान पर अनुपम खेर और अशोक पंडित ने आलोचना की। आपको बता दें कि इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 340 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार लीड रोल में थे।
Read More: The Family Man 3 : 'The Family Man' का तीसरा सीजन जल्द आएगा, Manoj Bajpayee ने कंफर्म की डेट
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook