Urfi Javed love Partner: Urfi Javed का इस शख्स पर आया दिल, अपनी फीलिंग्स शेयर करके कहा, मैंने हां कर दी...

 | 
Urfi Javed love Partner

Urfi Javed love Partner : टीवी रियलिटी शो में इन दिनों सनी लियोन  (Sunny Leone) के शो स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।   वही स्प्लिट्सविला के सीजन 14 में उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी नजर आ रही हैं। वही इस शो में उर्फी जावेद अपना जलवा बिखेर रही हैं और वो बेहद ही शानदार तरीके से गेम खेल रही हैं। लेकिन अब उर्फी से जुडी लेटेस्ट खबर के मुताबिक वह शो में आते ही वो प्यार में पड़ गई है। उर्फी जावेद का दिल एक ऐसे शख्स पर आ गया है जिसे वो अपने से दूर नहीं करना चाहती हैं। 

जानिए कौन हैं वो शख्स 

Urfi Javed love Partner

आपको बता दें उर्फी जावेद (Urfi Javed) शो स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) में आते ही अपना दिल हार बैठी हैं। कहा जा रहा है कि, वो अपना दिल ‘रोडीज एक्सट्रीम’ के विनर कशिश ठाकुर (Kashish Thakur) के प्यार में दीवानी हो गई हैं और उन्हें पाने के लिए वो हर चींज कर रही हैं जिससे वो उन्हें मिल जाएं। उर्फी जावेद ने इस शो के दौरान लड़कों से अपनी जिंदगी की कई निजी बातें शेयर की हैं। उर्फी जावेद ने बताया कि, ‘उन्हें सीधे-साधे लड़के की तलाश है, जो चॉकलेटी बॉय हो।’

Read More: Urfi Javed Topless Photo : टॉपलेस हुईं Urfi Javed इस बार Body पर मोबाइल फोन पहने आई नजर, यूजर ने कहा, मेरा भी फोन...

क्या उर्फी जावेद को मिलेगा सच्चा प्यार 

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने कहा कि, ‘वो लड़का उन्हें इस शो में मिल गया है। अपने प्यार का इजहार करते हुए शो के कंटेस्टेंट कशिश ठाकुर से कहा कि, आपकी स्माइल बहुत प्यारी है। आप मुझे अच्छे लगते हैं।’ उर्फी जावेद ने कहा कि,’मुझे बहुत जल्दी प्यार हो जाता है और पहले हो भी चुका है।’ उर्फी ने कहा, मैंने हां कर दी है। अब तुम्हारी बारी है। मैं आऊंगी और तुम्हारी मां को मनाऊंगी। मुझे पता है कि मैं बहुत मिलनसार, खुले विचार वाली सेलिब्रिटी हूं, लेकिन ये कोई नहीं जनता कि असली उर्फी कौन है।’ आपको बता दें कशिश ठाकुर (Kashish Thakur) ने प्यार को लेकर कहा कि, ‘उन्हें प्यार नहीं होता। उन्हें प्यार होने में थोड़ा समय लगता है।’ आपको बता दें, उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं और वो अपने कपड़ों को लेकर अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं लेकिन उनके चाहने वाले लाखों में हैं। 

Read More:  Shehzada Teaser : ‘Shehzada’ Teaser में एक्शन मोड में नजर आए Kartik Aaryan, फिल्म इस दिन होगी Release

Read More: New OTT Releases This Week : ऑस्कर नॉमिनेटेड 'छेलो शो' और चुप समेत OTT पर रिलीज हो रहीं ये Films और Web Series

Read More:  Drishyam 2 Box Office Collection : Drishyam 2 की मंडे को हुई ताबड़तोड़ कमाई, आज 100 Crore Club में शामिल हो सकती है फिल्म

Connect with Us on | Facebook

National

Politics