Urfi Javed New Look: इंटरनेट सनसनी Urfi Javed ने अब Cycle की चेन से बना ली ड्रेस, Watch Video

 | 
Urfi Javed New Look

khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
Urfi Javed New Look: : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी है। दरअसल आए दिन अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से अदाकारा सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली उर्फी जावेद अक्सर अपने ऑउटफिट के साथ नए एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने अतरंगी स्टाइल वाला अपना एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल सामने आये इस वीडियो की शुरुआत में उर्फी साइकिल चलाती नजर आ रही हैं। जिसके बाद अचानक उनकी साइकिल की चेन टूट जाती है। जिसके उनके दिमाग में इस चेन से ड्रेस बनाने का आइडिया आता है। 

Video में ऐसा है Urfi Javed का Look

बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो में  उर्फी को चेन का बना टॉप और स्कर्ट पहने देखा जा सकता है। इस छोटे से क्लिप में एक्ट्रेस को इस आउटफिट के साथ काले रंग के सैंडल पहने दिख रही हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''साइकिल की चेन...मैंने इससे ड्रेस बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था। यह मेरा आइडिया नहीं था। एक दोस्त ने मजाक में कहा कि इसने तो साइकिल की चेन की ड्रेस बना दी। तब मैंने सोचा कि मैंने यह मैंने कभी नहीं किया। ऐसा मैं कर सकती हूं।' 

Read More: Urfi javed Transparent Dress : Urfi Javed की Transparent Dress ने खींचा ध्यान, फोटो देख फैंस ने यूं दिया रिएक्शन

Video को Social Media पर मिला ये रिएक्शन 

बता दें उर्फी के इस पोस्ट को जहां एक ओर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, ''किस बच्चे की साइकिल की चेन है?'' दूसरे  यूजर ने लिखा, ''यह सब क्या देखना पड़ रहा है..अच्छा है मैं अंधा हूं।'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''मैडम ने सबका चैन चुरा लिया है।'' हां एक यूजर ने लिखा, ‘ऊपर वाला भी सोचता होगा कि किस औरत को मैंने पैदा कर दिया। खुद को मुस्लिम कहती है बेशर्म।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे दीदी हमारे घर में और भी चेन है, वो भी लपेट लेते। गौरतलब है कि उर्फी जावेद इन दिनों स्पलिस्टविला 14 में नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो और सीरियल में भी दिख चुकी हैं। 

Read More: Top Female Centric Movie 2022: साल 2022 में इन Female Centric फिल्मों में दिखा हसीनाओं का दमख़म, ये रही पूरी लिस्ट

Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs

Read More: Top South Movies Hindi Dubbed 2022 : 2022 में इन South Movies के Hindi Dubbed Version फिल्मों का देश ही नहीं विदेशो में भी बजा डंका, कमाई के तोड़ दिए कई रिकॉर्ड 

Read More: OTT Releases This Week : Blur, CAT और Money Heist 2 समेत ये फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते होगी रिलीज, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

Read More:  India First Pan World Movie : भारत की पहली Pan World Movie बनाएंगे SS Rajamouli, इस एक्टर के साथ मिलाया हाथ

Read More:  Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release

Connect with Us on | Facebook

National

Politics