The Legend of Maula Jatt : Pakistani Film The Legend Of Maula Jatt की रिलीज़ को लेकर देश में बवाल, इस संगठन ने दी धमकी
khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
The Legend of Maula Jatt : पाकिस्तान फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' ( The Legend Of Maula Jatt ) ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा दिया है। बता दें फवाद खान और माहिरा खान ( Fawad Khan, Mahira Khan ) स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' ( The Legend Of Maula Jatt ) मूवी ने कमाई के मामले में सभी पाकिस्तानी फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान की इस फिल्म को लेकर दुनियाभर में चर्चा जारी है, इसने अरब देशों में बंपर कमाई की है। जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तानी में यह फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। । वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को भारत में रिलीज होने पर भी विचार किया जा रहा है।
'The Legend of Maula Jatt ' की रिलीज़ को लेकर मनसे नेता ने दी धमकी
There are plans to release Pakistani actor Fawad Khan’s Pakistani film ‘ The Legend of Maula Jatt’ in India. It is most infuriating that an Indian company is leading this plan. Following Raj Saheb’s orders we will not let this film release anywhere in India.
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) December 9, 2022
आपको बता दें पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के भारत में रिलीज होने की बात सामने आते ही देश में सियासी बवाल मच गया है। ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( Maharashtra Navnirman Sena ) के नेता अमे खोपकर ( Amey Khopkar ) ने 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज नहीं करने की धमकी दी है। मनसे नेता अमे खोपकर ने ट्विटर के जरिए इस फिल्म की रिलीज पर नाराजगी जताई है । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज करने का प्लान चल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि एक इंडियन प्रमोशन,इवेंट कंपनी इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रही है, लेकिन राज साहब ( राज ठाकरे) के आदेश के अनुसार, हम इस फिल्म को भारत में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे।
क्या है इस फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी एक लोककथा 'मौला जट्ट' के आधार पर है। इसी नाम की एक फिल्म पहले पाकिस्तान में बनाई गई है। फिल्म की मुख्य कहानी क्रूर गैंग लीडर नूरी नट और स्थानीय हीरो मौला जट्ट के बीच प्रतिद्वंद्विता को लेकर है। नूरी नट का किरदार हमजा अली अब्बासी ने निभाया है।हालाँकि मौला जट्ट की पूरी कहानी पाकिस्तानी पंजाबी लोककथा पर आधारित है और इसलिए इसकी कहानी बहुत ही खास है और इसमें जितने लोगों ने काम किया है वो भी अपने लुक और अपनी डायलॉग डिलीवरी को भी उसी हिसाब से सेट किया है। वहीं भारत में मुस्लिमों की तादाद देकते हुए इसे इंडिया में भी रिलीज किए जाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं इसको लेकर विवाद शुरु हो गया है।
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook