Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : अब इस एक्टर ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो को कहा अलविदा, शो छोड़ने की यह वजह आई सामने
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी जगत का सुपर हिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) करीब 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। दरअसल इस शो का हर किरदार देश के हर घर-घर में पहचाना जाता है। ऐसे में अगर कोई भी किरदार इस शो को छोड़कर जाता है तो दर्शक बेचैन होने लगते हैं। वैसे भी इस शो में पिछली काफी से कई अहम किरदार इस शो को छोड़कर जा चुके हैं। ऐसे में अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में से बेहद अहम पात्र जेठालाल (Jethalaal) के बापूजी चंपकलाल (Champaklaal) का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) ने शूटिंग से ब्रेक ले लिया है। ऐसे में चंपक चाचा (Champak Chacha) के शो से ब्रेक लेने की खबरों ने उनके फैंस को बुरी तरह से निराश कर दिया है।
इस वजह से चंपक चाचा ने लिया ब्रेक
आपको जानकारी के लिए बता दें की तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में चंपकलाल का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt Champak Chacha) कुछ दिनों पहले शो की शूटिंग के दौरान सेट पर बुरी तरह से घायल हो गए थे। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक चंपक चाचा यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt Tv Shows) को डॉक्टर्स ने बेड रेस्ट की सलाह दी है। जिसमें उन्हें कुछ दिन शूटिंग से छुट्टी लेनी होगी। इसलिए कुछ समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode) के फैंस को चंपक चाचा स्क्रीन पर नहीं दिखाई देंगे। वही बता दें मेकर्स से पंगे के चलते पिछले दिनों कुछ एक्टर्स ने शो को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अगर कोई भी किरदार स्क्रीन पर नहीं दिखाई देता तो लोगों में यह भावना आने लगती है कि वह एक्टर भी शो को अलविदा कहकर चल दिया है। यही कारण है कि अमित भट्ट के स्क्रीन पर ना दिखने से भी लोगों को यही लगने लगा कि उनका भी मेकर्स के साथ पंगा हो गया है।
Read More: Anjali Arora Night Video : अंजलि अरोड़ा MMS Leak के बाद सुनसान सड़क पर इस तरह आईं नजर, Trolled हुई
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook