Alia-Ranbir kapoor Daughter Name : Alia Bhatt और Ranbir Kapoor ने Reveal किया बेटी का नाम, जानिए क्या है इसका मतलब
Alia-Ranbir kapoor Daughter Name : बॉलीवुड पावर कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) हाल ही में एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं। बेटी के जन्म इसके बाद से ही आलिया भट्ट अपनी बेटी के साथ मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं। वही कपल के फैंस उनकी बेटी का नाम जानने के लिए काफी समय से उत्साहित है। वही अब अपने फैंस के लिए अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी के नाम का (Alia-Ranbir Daughter Name) ऐलान एक बेहद प्यारी पोस्ट के जरिए किया है। आपको बता दें इस पोस्ट में दोनों अपनी बेटी को हाथों में थामे नजर आ रहे हैं। साथ ही वॉल पर आलिया-रणबीर कपूर की बेटी का नाम एक टी-शर्ट पर लिखा दिख रहा है। इस पोस्ट के जरिए अदाकारा आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम राहा कपूर रखा है। जानकारी के लिए आपको बता दें की ये नाम रणबीर कपूर की मां यानी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने चुना है।
यह है राहा का मतलब
आपको पता दें एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर के नाम का मतलब बताते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी है। अदाकारा ने बताया है कि ये नाम उनकी दादी (नीतू कपूर) ने चुना है। आलिया भट्ट ने इस प्यारी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'राहा नाम... उनकी समझदार और खूबसूरत दादी ने चुना है। जिसके बहुत सारे खूबसूरत मतलब हैं। राहा का सही मतलब दिव्य रास्ता है। स्वाहिली में इसका मतलब जॉय (खुशी) है। संस्कृत में इसका मतलब वंश है। बंगाली भाषा में इसका मतलब आराम, कंफर्ट और रिलीफ है। अरबिक में इसका मतलब शांति है। इसका मतलब खुशी, आजादी और आशीर्वाद भी होता है। और सच में उसके नाम के साथ... उस पहले पल से जब हमने उसे गोद में लिया... हमने ये सब महसूस किया। शुक्रिया राहा, हमारे परिवार और हमारी जिंदगी में आने के लिए। ऐसा लगता है कि जैसे हमारी जिंदगी अभी शुरू हुई हो।'
Read More: Anjali Arora Night Video : अंजलि अरोड़ा MMS Leak के बाद सुनसान सड़क पर इस तरह आईं नजर, Trolled हुई
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook