कसौटी जिंदगी फेम टीवी एक्टर Siddhaanth Vir Surryavanshi का निधन, जिम वर्कआउट करते हुए आया हार्ट अटैक
Siddhaanth Vir Surryavanshi: टीवी के फेमस एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ( Siddhaanth Vir Surryavanshi ) का आकस्मिक निधन हो गया है। दरअसल बताया जा रहा है कि 46 साल के सिद्धांत को जिम में वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने करीब 45 मिनट तक इलाज किया, लेकिन उनकी जान नहीं बचा पाए। आपको बता दें सिद्धांत फिटनेस फ्रीक थे, जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर कर फैंस को मोटिवेट करते थे।
कई फेमस TV शोज़ का हिस्सा रहे हैं Siddhaanth Vir Surryavanshi
आपको बता दें सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टीवी शोज कुसुम, कसौटी जिंदगी की, कृष्णा-अर्जुन, जमीन से आसमान तक, क्या दिल में है, गृहस्थी जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। आखिरी बार इन्हें जिद्दी दिल माने ना शो में देखा गया था। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जन्म 15 दिसंबर 1975 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। सिद्धांत ने सीरियल 'कुसुम' से अपना टीवी डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की', 'कृष्णा अर्जुन', 'क्या दिल में है' जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया। सिद्धांत को आनंद सूर्यवंशी के नाम से भी जाना जाता है।
Siddhaanth Vir Surryavanshi की पर्सनल लाइफ कॉन्ट्रोवर्शियल रही
टीवी एक्टर सिद्धांत बेशक प्रोफेशनल लाइफ में सुर्ख़ियों में रहे लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बेहद कॉन्ट्रोवर्शियल रही। एक्टर ने 2017 में मॉडल और फैशन कोरियोग्राफर अलीसिया राउत से शादी की थी, उनके दो बच्चे भी हैं। ये उनकी दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने ईरा सूर्यवंशी से 2000 में शादी की थी, लेकिन 2015 में उन्होंने तलाक ले लिया था। वही पहली शादी से सिद्धांत की एक बेटी थी। दूसरी शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ। अब सिद्धांत अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।
राजू श्रीवास्तव और टीवी एक्टर दीपेश भान के बाद यह तीसरा मामला
आपको बता दें कि हाल में जिम में वर्कआउट करते हुए हाल ही में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का भी निधन हुआ था। वही इससे पहले भाभीजी घर पर हैं शो के एक्टर दीपेश भान की मौत भी वर्कआउट करते हुए हुई थी।
यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद
Read More: Haryana CET 2022: CET परीक्षा में इन कैटेगरी के उम्मीदवारों को मिलेगी 10% की छूट
Read More: Haryana CET Exam 2022: हरियाणा सरकार ने CET परीक्षा अभ्यर्थियों को दिया तोहफा, जानिए
Read More: Adampur Election Politics: हुड्डा ने कांग्रेस को बना दिया बापू-बेटे की पार्टी
Connect with Us on | Facebook