TV Actress Murder : टीवी की इस मशहूर Actress की हुई हत्या, जिगर का टुकड़ा ही निकला हत्यारा !
khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
TV Actress Murder : फिल्म इंडस्ट्री से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल एक एक्ट्रेस को उनके बेटे ने ही जान से मार डाला है। जिसके बाद उसने मां की बॉडी को भी ठिकाने लगाया था। लेकिन अब बेटा गिरफ्तार हो गया है। आपको बता दें मशहूर एक्ट्रेस वीणा कपूर (Veena Kapur) का उनके ही बेटे ने कत्ल कर दिया है। इस बात की जानकारी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली (Nilu Kohli) ने दी हैं। दरअसल, नीलू ने एक बातचीत में बताया कि उन्होंने वीणा जी के साथ टीवी शो ‘मेरी भाभी’ में लगभग 5 सालों तक साथ काम किया था। उन्होंने आगे बताया कि इस सीरियल के बाद भी दोनों ने एक और सीरियल में साथ काम किया था। नीलू ने ये भी बताया कि कोरोना के बाद वीणा जी से उनका संपर्क टूट गया, क्योंकि वह अपने प्रोजेक्ट में बिजी हो गई थीं, अब उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वीणा कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
इस वजह से बेटे ने दिया वारदात को अंजाम
आपको बता दें एक्ट्रेस वीणा कपूर के बेटे ने प्रॉपर्टी की लालच में जुर्म को अंजाम दिया है। जमीन विवाद को लेकर बेटे ने 74 साल की मां का कत्ल कर दिया। 43 वर्षीय आरोपी बेटे ने मां की हत्या करने के बाद बॉडी को नदी में ठिकाने लगाया ताकि वह पुलिस की गिरफ्त से बच जाए। इस खबर पर पूरी इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के के अनुसार, पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी बेटे की पहचान सचिन कपूर के रूप में की जा चुकी है। पुलिस ने यह भी बताया कि सचिन और उनकी मां Veena Kapoor के बीच कोर्ट में मुकदमा जारी था। यह विवाद संपत्ति को लेकर था। इस मामले में पुलिस ने घर के नौकर लालू कुमार मंडल को भी गिरफ्तार किया है।
लंबे समय से चल रही थी प्रॉपर्टी की लड़ाई
बता दें कि पुलिस द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार वीणा के दो बेटे हैं। हत्या करने वाला सचिन कई दिनों से बेरोजगार था और अपनी मां के साथ जुहू के कल्पतरु सोसाइटी में चार बेडरूम फ्लैट में रहता था। इसके अलावा एक्ट्रेस का एक बड़ा बेटा भी है जो यूएसए में सॉफ्टवेयर इंयीनियर है। इसी बेटे ने मां की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। क्योंकि वह कई दिन से उसके कॉल रिसीव नहीं कर रही थी, घर के वॉचमैन से पूछने पर पता लगा वह घर में भी नहीं हैं। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो कॉल डाटा से पता सारी पोल खुली। बता दें पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। सचिन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद केस पर काम करने वाली पुलिस का अनुमान है कि सचिन ने शुरू में अपार्टमेंट में अपनी मां के साथ मारपीट की और गुस्से में बेसबॉल के बल्ले से उनके सिर पर वार किया। इसके बाद शव को एक प्लास्टिक बैग में डाला और फिर गत्ते के डिब्बे में डाल दिया। पुलिस ने कहा कि उसने इस क्राइम में घर के नौकर मंडल की मदद मांगी और शव को नदी में बहा दिया।
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook