Rana Daggubati : बाहुबली के भल्लालदेव ने Airline पर क्यों निकली भड़ास, जानिए पूरा मामला
Khari Khari News
Rana Daggubati : साउथ सुपर स्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) का स्टारडम काफी बड़ा है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की बड़े स्टार्स भी कभी कभी किसी मुश्किल में फंसे नजर आते है। अब हाल ही में बाहुबली एक्टर के लिए एक प्रसिद्ध इंडियन एयरलाइन के साथ सुखद एक्सपीरिएंस नहीं रहा। दरअसल बाहुबली के भल्लालदेव ने अपना सामान खो जाने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर ऑएयरलाइन को जमकर खरीखोटी सुनाई। ऐसे में राणा ने एयरलाइन और उसके कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कई ट्वीट किए। एक्टर ने खुलासा किया कि एयरलाइन स्टाफ को उनके सामान के खो जाने के बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने इस पूरी घटना को भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन एक्सपीरिएंस बताया। आपको बता दें एक्टर इस मामले को आसानी से खत्म करने के मूड में नहीं नज़र आ रहे हैं।
हैदराबाद से बेंगलुरू जा रहे थे Rana Daggubati
आपको जानकारी के लिए बाहुबली के भल्लालदेव यानि राणा दग्गुबाती हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपनी फैमिली के साथ बेंगलुरु की यात्रा पर थे। लेकिन इस यात्रा के दौरान, राणा दुग्गाबती काफी परेशान हो गए, राणा और परिवार के अन्य सदस्यों से यह जानने के बाद कि तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई है, उन्हें दूसरी फ्लाइट लेने के लिए कन्वेंस किया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि उनका सामान भी उसी फ्लाइट में ट्रांसफर किया जा रहा है। हालांकि, जब एक्टर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो उन्हें अपना बैग नहीं मिला, वहीं पूछताछ के बाद किसी भी एंप्लाई को ये नहीं पता था कि उनका सामान कहा मिस हुआ है, वो कब तक उन्हें मिलेगा।
Rana Daggubati ने Twitter पर Airline को सुनाई जमकर खरीखोटी
आपको बता दें अपने अब-डिलीट किए गए ट्वीट में, राणा दग्गुबाती ने ट्विटर पर लिखा, "भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन एक्सपीरिएंस @IndiGo6E !! उड़ान के समय से अनजान... लापता सामान का पता नहीं लगाया गया... कर्मचारियों को इसका कोई अता पता नहीं है, स्थिति इससे और बुरी हो सकती है।" वही बाहुबली एक्टर ने आगे एयरलाइन द्वारा एक पोस्ट को रीट्वीट किया और लिखा, "हो सकता है कि इंजीनियर अच्छे कर्मचारी हों, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं है !! आपको कुछ बेहतर करने की जरुरत हो सकती है।" एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने कहा, "ध्यान दें कि इसके साथ उड़ानें किसी भी समय पर लैंड या टेक ऑफ नहीं कर सकती हैं !! - आप सामान हैं जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होगी।"
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook