Ghani Sayani Song : Shehnaaz Gill का नया गाना ‘Ghani Sayani’ रिलीज हुआ, एक्ट्रेस की हॉट अदाएं देख खो बैठेंगे होश
Khari Khari News
Ghani Sayani Song : बिग बॉस से फेम हुई शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अब अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी चल रही है। वही एक्ट्रेस इन दिनों अपने नए सांग घनी सयानी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। नए गाने घनी सयानी (Ghani Sayani Song) में शहनाज के साथ रैपर एमसी स्क्वायर (MC Square) भी हैं। बता दें एक्ट्रेस का नया गाना घनी सयानी रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है। शहनाज के फैंस के लिए ये गाना किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है क्योंकि अभी तक एक्ट्रेस को किसी ने भी इतने तड़कते-भड़कते अंदाज में नहीं देखा होगा। ऐसे हर कोई शहनाज की तारीफ करते नहीं थक रहा है। गाने को रिलीज हुए महज कुछ घंटे हुए हैं, जिसे अब तक डेढ़ मिलियन व्यूज तक मिल चुके हैं।
सोशल मीडिया पर छाया Ghani Sayani Song
शहनाज गिल के इस सांग में रैपर एमसी स्क्वायर हैं। ऐसे में गाने में दोनों स्टार्स की सुपर हॉट केमिस्ट्री देखी जा सकती है जो किसी के भी पसीने छुड़ाने के लिए काफी है। गाने में एक्ट्रेस रैपर एमसी स्क्वायर को रिझाती नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत भी लग रही हैं। आपको बता दें कि रैपर एमसी स्क्वायर का ये पहला म्यूजिक वीडियो हैं जिसमें वो शहनाज के साथ दिखे हैं। इससे पहले रैपर रियलिटी शो ‘हसल’ में नजर आए थे। वही इस गाने में शहनाज गिल हॉट लुक में नजर आई है। इस गाने में शहनाज एक छलावा बनी हैं जो जहरीला पानी पिलाकर मदहोशी से युवाओं की जान लेती हैं।
इस फिल्म से Bollywood Debut करेगी Shehnaaz Gill
शहनाज गिल के अपकमिंग वर्क फ्रंट की बात करे तो शहनाज बड़े पर्दे पर भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान से बड़े पर्दे पर कदम रखेंगी। वहीं एक्ट्रेस का चैट शोज भी सुर्खियों में हैं जिसका नाम है देसी वाइब्स विद शहनाज गिल है। शो के पहले एपिसोड में राजकुमार राव नजर आए थे, जिन्हें फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग को प्रमोट करते हुए देखा। वहीं दूसरे एपिसोड में विक्की कौशल को देखा गया था जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ को याद कर अपना दुख जाहिर किया था।
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook