Kartik Aaryan Reacts On His Relationship : Kartik Aaryan ने Pashmina Roshan के साथ अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने बताई ये बात

 | 
Kartik Aaryan Reacts On His Relationship

Kartik Aaryan Reacts On His Relationship : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मो के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी एक्टिंग का लोग जमकर तारीफ करते हैं। एक्टर जो फिल्में करते हैं उसमें वो अपनी जान फूंक देते हैं और जमकर मेहनत करते हैं। वैसे बता दें आजकल कार्तिक आर्यन अपनी पर्सनल  लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम पिछले दिनों एक्टर ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन (Hrithik Roshan cousin Pashmina Roshan) संग जोड़ा जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि कार्तिक आर्यन, सारा अली खान को डेट कर रहे थे। लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। इसके बाद खबर है कि कार्तिक आर्यन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं। अब इसी पर बात करते हुए एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

पश्मीना के साथ अपने रिलेशनशिप पर कार्तिक ने यह कहा 

दरअसल हल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैं यह बात समझ चुका हूं कि मैं एक सेलेब हूं और मेरी लाइफ की कई चीजें पब्लिक में आती रहेंगी। मेरी अगर किसी के साथ दोस्ती भी होगी, तब भी उसे लेबल रिलेशनशिप का ही दिया जाएगा। इस तरह की चीजें और बातें कई बारी दो लोगों को परेशान कर देती हैं और उनमें दिक्कतें भी आती हैं। हालांकि, मैंने अब अपनी स्किन को मोटा करना शुरू कर दिया है, जिससे मुझे ये सारी बातें न लगें। मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करूं।” वही कार्तिक आर्यन ने कहा कि मुझे आज भी फर्क पड़ता है, जब मेरे बारे में सोशल मीडिया पर बुरी बातें होती हैं और सबसे ज्यादा असर तब पड़ता है जब मैंने कुछ वैसा किया नहीं होता है, फिर भी बातें बन रही होती हैं। जो एकदम बेसलेस बातें होती हैं। लेकिन मैं खुद को चीजों के प्रति ओके करते रहना सीख रहा हूं। मैं समझ रहा हूं कि फिल्म स्टार की लाइफ में प्राइवेसी होना बहुत मुश्किल की बात होती है। फिलहाल, कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्मों (Kartik Aaryan Upcoming film) में बिजी हैं। हाल ही में खबर आई है कि फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे।

Read More: Nysa Devgan Party Photos : Ajay Devgan की बेटी Nysa Devgan दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में आई नजर, देखें Party की Inside Photos

Read More: Sapna Choudhary New Video: लेटेस्ट वीडियो में Sapna Choudhary पहले दिखीं झाडू लगाती, फिर दिखा ये अंदाज़

Read More: Govinda Naam Mera Song Bijli: Bijli बनकर Kiara Advani ने दिखाई कातिलाना अदाएं, फैंस हुए क्लीन बोल्ड

Read More:  Bhediya Box Office Collection Day 1: Varun Dhawan की Bhediya ने Opening Day पर की इतनी कमाई, जानें कलेक्शन

Connect with Us on | Facebook

National

Politics