Arijit Singh Concert Ticket : इस फेमस Singer के Concert की Ticket का प्राइज देख उड़ जाएँगे होश, इतने में बिक रहा है एक टिकट
Arijit Singh Concert Ticket : बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपनी सिंगिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम बनाया है। आज अरिजीत का नाम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में लिया जाता है। देश का यूथ में तो अरिजीत सिंह के सांग्स को लेकर जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिलता है। आज किसी भी शख्स की गानों की प्लेलिस्ट खोल कर देख लीजिए सबसे ऊपर अरिजीत के गान ही मिलेंगे। देश में उनके न जाने कितने ही करोड़ों फैंस हैं। सिंगर से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के मुताबिक अरिजीत का जनवरी 2023 में पुणे “the mills” में लाइव कॉन्सर्ट होने जा रहा है। ऐसे में अरिजीत के लाइव कॉन्सर्ट के लिए फैंस बड़े ही उत्सुक हैं।
इतना है लाइव कॉन्सर्ट का टिकट
आपको बता दें अरिजीत सिंह का पुणे लाइव कॉन्सर्ट से जुड़ा ताज़ा मामला सामने आया है, जिसने अरिजीत के फैंस के भी होश उड़ा दिए है। दरअसल अरिजीत के लाइव कॉन्सर्ट के लिए फैंस ने टिकट बुक करने के लिए मोबाइल उठाया तब उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस लिस्ट में टिकट की शुरुआत 999 रुपए से हुई पर जब फैंस ने सबसे महंगे टिकट का रेट देखा था तो वो था 16 लाख रुपया। बस फिर क्या यह देखकर सभी ने ट्विटर पर अलग अलग तरह से मीम ट्वीट करना शुरू कर दिए। आपको बता दें कि पुणे में 27 जनवरी को ये शो होने जा रहा है। शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक अरिजीत परफॉर्म करेंगे जिसमें भारी तादाद में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
इतने रूपए में ले सकते हैं कॉन्सर्ट का मज़ा
आपको बता दें कॉन्सर्ट के लिए 16 लाख रुपए किसी एक टिकट के नहीं पूरे प्रीमियम लाउंज 1 के हैं जिसमे 40 लोग एक साथ बैठकर कॉन्सर्ट का मज़ा ले सकते हैं। इसमें बैठने वाले लोगों को अनलिमिटेड फूड और प्रीमियम लिकर दी जाएगी। इस कॉन्सर्ट में इस लाउंज के अलावा 3 और प्रीमियम लाउंज रहेंगे जिनकी कीमत 14 लाख, 12 लाख और 10 लाख रखी गई है। इसके अलावा लोगों के लिए 9 हज़ार, 5 हजार, 4 हज़ार, 2 हजार और 1 हज़ार रुपए की टिकट भी रखी गई है।
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook