Mahira Khan Video : शाहरुख खान की यह हीरोइन झाड़ू उठाकर लोगो के पीछे क्यों दौड़ी, हैरान कर देगा आपको VIDEO
khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
Mahira Khan Video : पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। ऐसे में अभिनेत्री अपने फैंस से इंटरेक्ट करने के लिए अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। ऐसे में अब माहिरा खान का नॉर्वेजियन डांस क्रू क्विक स्टाइल (quick style) का एक और मजेदार कोलैब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्विक स्टाइल ने अपने लाखों फैंस के लिए एक मजेदार कोलैब बनाया है। हालांकि यह हमेशा की तरह एक डांस वीडियो नहीं है। अब हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर माहिरा खान और क्विक स्टाइल ने पोस्ट शेयर की है, क्लिप में लड़कों को घर से उनके कपड़े, भोजन और अन्य सामान लेकर भागते हुए देखा जा सकता है। वहीं माहिरा खान उनके पीछे हाथ में झाड़ू लेकर भागती दिख रही हैं।
Mahira Khan के Video को सोशल मीडिया पर मिले इतने Views
आपको बता दें माहिरा खान के वायरल वीडियो को अब तक कम से कम 2.7 मिलियन यूजर्स देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर माहिरा खान और नॉर्वेजियन डांसर्स के लिए फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। दुबई में 'कोक स्टूडियो' द्वारा लाइव कॉन्सर्ट की भारी सफलता के बाद वायरल डांस क्रू का यह वीडियो वायरल हो रहा है। म्यूजिक फ्रेंचाइजी ने ग्रुप के साथ क्रिएटिव कोलैब जारी रखा है, जिनमें से जुड़वां भाई बिलाल और सुलेमान मलिक नॉर्वेजियन-पाकिस्तानी हैं।
Shahrukh Khan के साथ इस फिल्म आ चुकी है नजर
बता दें कि माहिरा खान को पाकिस्तानी ड्रामा 'हमसफर' में उनके किरदार के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में बतौर वीजे से की थी। माहिरा ने आतिफ असलम के साथ 'बोल (2011)' से एक्टिंग डेब्यू किया था। शाहरुख खान और माहिरा खान ने साथ में फिल्म 'रईस' में काम किया था। ये माहिरा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। साल 2016 में आई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। शाहरुख और माहिरा की जोड़ी के भी खूब चर्चे हुए थे। बॉक्स ऑफिस पर 'रईस' ने अच्छी कमाई की थी। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2007 में अली असकरी से शादी की थी। लेकिन दोनों का 2015 में तलाक हो गया था. उनका एक बेटा भी है।
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook