Disha Patani Sexy Look : Disha Patani के Sexy Bikini Look ने इंटरनेट पर लगाई आग, मिनटों में वायरल हुई Hot Photos
khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
Disha Patani Sexy Look : बॉलीवुड हॉट और गॉर्जियस एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अपनी बोल्ड अदाओं के चलते हमेशा चर्चा में रहती है। बता दें बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक ये अदाकारा को जब भी स्पॉट किया जाता है तो वह बोल्ड और हॉट लुक से लाइम लाइट बटोर लेती हैं। अब हाल ही में दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किया है, जिसमें वे बेहद सेक्सी और हॉट बिकिनी में समुंदर किनारे नजर आ रही हैं। आपको बता दें दिशा पाटनी की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
क्लीवेज, सेक्सी लैग्स दिखाती नजर आई Disha Patani
आपको बता दें दिशा की लेटेस्ट बिकिनी में उनके क्लीवेज, सेक्सी लैग्स और टोन कर्व दिखाई दे रहे हैं। वही उन्होंने वेकेशन एन्जॉय करते जो फोटोज शेयर की है, उसमें वह ब्राउन कलर की बिकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए काफी हॉट लग रही हैं। दूसरी फोटो में वह स्विमिंग पूल में गुलाबी बिकिनी में अदाएं दिखा रही है। बता दिशा की इन हॉटी फोटोज देखकर फैन्स बेकाबू हो रहे हैं तो वायरल हो रही उनकी इन फोटोज पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
Read More: Urfi Javed : इस काम के लिए अब Urfi Javed देंगी इनाम, वजह जान रह जाएंगे हैरान
Disha Patani की फोटो पर Users ने किये ऐसे Comments
दिशा पाटनी की हॉट एंड सेक्सी बिकिनी फोटोज जहां उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं उनकी खिंचाई भी कर रहे हैं। एक ने लिखा- शरम करले, क्यों नंगापन दिखा रही हैं। एक बोला- केया चाहती हो हिला-हिला कर मर जाए। वही समुंदर किनारे दिशा पाटनी को बिकिनी में देखकर एक ने पूछा- दिशा को ठंड नहीं लगती। एक ने कमेंट में लिखा- ये तस्वीर देख टाइगर ये ना बोल दे दिशा प्लीज़ एक मौका दो ना प्लीज ऐसे कौन करता है। एक बोला- विंटर में भी समर का फील आ रहा है। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- अपना नाम दिशा पाटनी से बदलकर दिशा पैंटी कर लो। एक अन्य ने पूछा- मैडम आपको ठंड नहीं लगती क्या। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- खुदा ने जब तुम्हें बनाया होगा उसका भी दिल आ गया होगा। आपको बता दें कि दिशा पाटनी की इस साल महज एक फिल्म एक विलेन रिटर्न्स रिलीज हुई। ये फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई। वही दिशा पाटने के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा में नजर आएंगी। फिल्म 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook