Madame Tussauds India: हांग-कांग के बाद दिल्ली में भी Varun Dhawan ने अपने नाम दर्ज की ये उपलब्धि, जानें डिटेल्स
khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
Madame Tussauds India : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपने वर्सटाइल एक्टिंग के लिए जाने जाते है। बता दें अब हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) में अपनी एक्टिंग से वरुण धवन ने हर किसी का दिल जीता है। इस बीच वरुण धवन से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ सामने आई है। बता दें दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम इंडिया (Madame Tussauds Museum) में वरुण धवन के वैक्स के स्टैचू (मोम का पुतला) का उद्घाटन किया गया है। इससे पहले साल 2018 में हांग-कांग में भी वरुण का वैक्स स्टैचू बनाया जा चुका है। मैडम तुसाद म्यूजियम में किसी भी कलाकार का स्टैचू बनान बहुत बड़ी बात मानी जाती है। ऐसे में अपने 10 साल के फिल्मी करियर के दौरान ही वरुण धवन (Varun Dhawan) ने ये कीर्तिमान दो बार और बहुत कम उम्र में हासिल किया।
दिल्ली में बना Varun Dhawan Wax Statue
वरुण धवन अपनी एक्टिंग और कमाल के डांस के लिए काफी जाने जाते हैं। इतना ही नहीं यूथ में वरुण का क्रेज काफी देखने को मिलता है. ऐसे में अब जब दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम इंडिया में वरुण धवन का स्टैचू बना है तो यकीनन इससे भेड़िया एक्टर का कद थोड़ा और ऊंचा हुआ है। वरुण धवन से पहले इस दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरुख खान, अनिल कपूर और ऋतिक रोशन जैसे दिग्गज कलाकरों के वैक्स स्टैचू मौजूद हैं। ऐसे में इस मामले में अब वरुण धवन का नाम भी इन बड़े फिल्मी सितारों के साथ शामिल हो गया है। आपको बता दें कि इंस्टेंट बॉलीवुड ने इंस्टाग्राम पर वरुण के इस वैक्स स्टैचू का वीडियो शेयर किया है।
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Read More: Fall Web Series Release Date : इस दिन रिलीज होगी अंजलि की वेब सीरीज ‘Fall’, जानें शो की स्टोरी
Connect with Us on | Facebook