Kiara Advani-Sidharth Malhotra Wedding: Kiara Advani ने की अपनी Wedding की अनाउंसमेंट, Social Media Post से दिया हिंट

 | 
Kiara Advani-Sidharth Malhotra Wedding

Kiara Advani-Sidharth Malhotra Wedding : बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने अभिनय के दम पर कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। आपको बता दें (Kiara Advani) इस समय विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) को लेकर प्रमोशन में बिजी हैं। वैसे फिल्मो के अलावा कियारा आडवाणी बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है। दोनों के फैंस भी इन्हे शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं। वही आज  दोपहर कियारा आडवाणी ने फैन्स के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया। दरअसल कियारा आडवाणी द्वारा दिए गए कैप्शन ने फैन्स के बीच एक बड़ी हलचल मचा दी है। उनके कैप्शन को पढ़ने के बाद फैन्स कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।

कियारा आडवाणी Social Media Post Viral 


अपने लेटेस्ट वीडियो में कियारा कैमरे को पोज देते हुए शरमाती और अपनी मिलियन डॉलर स्माइल बिखेरती नजर आ रही हैं। सॉफ्ट कर्ल स्टाइल के साथ व्हाइट आउटफिट में कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो को फैन्स के साथ साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'इसे लंबे समय तक सीक्रेट नहीं रख सकती! जल्द ही घोषणा करने जा रही हूं...2 दिसंबर तक साथ बने रहिए।' आपको बता दें वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि घोषणा उनकी और सिद्धार्थ की शादी के बारे में है। एक फैन ने लिखा, 'वो शादी करने जा रही हैं और क्या?' एक दूसरे फैन ने लिखा, 'प्री वेडिंग शूट है क्या?' तीसरे ने यूजर ने लिखा, 'आपकी और सिद का शादी...ये तो पहले से ही पूरी देश को पता चल गया है कोई दूसरा सीक्रेट बताना।'

Read More: Bade Miyan Chote Miyan : Akshay Kumar की इस एक्शन फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कैसा होगा शूटिंग, रिलीज का शेड्यूल

Read More: Shilpa Shetty Viral Video : Shilpa Shetty मुंबई में Paparazzi को इस अंदाज में Pizza खिलाती आई नजर, जानिए पूरा मामला

Read More: Govinda Naam Mera Song Bijli: Bijli बनकर Kiara Advani ने दिखाई कातिलाना अदाएं, फैंस हुए क्लीन बोल्ड

Read More:  Bhediya Box Office Collection Day 1: Varun Dhawan की Bhediya ने Opening Day पर की इतनी कमाई, जानें कलेक्शन

Read More: The Family Man 3 : 'The Family Man' का तीसरा सीजन जल्द आएगा, Manoj Bajpayee ने कंफर्म की डेट

Read More: Anjali Arora Night Video : अंजलि अरोड़ा MMS Leak के बाद सुनसान सड़क पर इस तरह आईं नजर, Trolled हुई

Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर

Connect with Us on | Facebook

National

Politics