Govinda Naam Mera Song Bijli: Bijli बनकर Kiara Advani ने दिखाई कातिलाना अदाएं, फैंस हुए क्लीन बोल्ड
Govinda Naam Mera song Bijli : कोरोना के केस काम होने के बाद से अब बॉलीवुड इंडस्ट्री भी अपने ट्रैक पर आ गई है। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। अब इसी बीच बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vikcy Kaushal), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म ”गोविंदा नाम मेरा” (Govinda Naam Mera) भी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के जरिए पहली बार ये जोड़ी एक साथ एक पर्दे पर नजर आने वाली है।
Govinda Naam Mera का आइटम सांग है ‘Bijli ’
आपको बता दें की हाल ही में फिल्म गोविंदा मेरा नाम का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वही ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया था, जिसे देखने के बाद फैंस को इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार है। अपनी फिल्म को लेकर वरुण, भूमि और कियारा लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का फर्स्ट सांग रिलीज हो गया है। आपको बता दें ये एक आइटम नंबर है, जिसका नाम है ‘बिजली’(Govinda Naam Mera Song Bijli)। गाने में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है।
सांग में कियारा आडवाणी का देखने को मिला बोल्ड अंदाज़
ये पहली बार है जब विक्की कौशल को इस तरह के किरदार और इस तरह का डांस करता हुआ देखा जा रहा है। वहीं इस सांग में कियारा गाना में काफी बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। उनकी अदाएं भी बेहद कातिलाना है। इस गाने को मीका सिंह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। वहीं ये फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है और इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर देखने के बाद मेकर्स और फैंस की इस कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री फिल्म से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं।
Read More: The Family Man 3 : 'The Family Man' का तीसरा सीजन जल्द आएगा, Manoj Bajpayee ने कंफर्म की डेट
Read More: Anjali Arora Night Video : अंजलि अरोड़ा MMS Leak के बाद सुनसान सड़क पर इस तरह आईं नजर, Trolled हुई
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook