KBC: इस कंटेस्टेंट ने की अमिताभ बच्चन की बोलती बंद
Khari Khari, News Desk(Neha Dhiman): KBC: कौन बनेगा करोड़पति(KBC) में इन दिनों किड्स स्पेशल चल रहा है. शो में बच्चे अपने ज्ञान और अंदाज से सभी का दिल जीत रहे है. हाल ही के एक एपिसोड में हॉटसीट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट बैठीं, जिसने अमिताभ बच्चन को परेशान कर दिया.
अनविशा त्यागी ने जीत लिया सभी का दिल
11 साल की कंटेस्टेंट अनविशा त्यागी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉटसीट पर पहुंचीं. अनविशा महाराष्ट्र के वसई से हैं. अपनी बातों और नटखट शरारतों की वजह से अनविशा ने खूब एंटरटेन किया. शो में पहले अमिताभ बच्चन ने अनविशा की पोल खोली फिर अनविशा ने अमिताभ की पोल खोलने का फैसला लिया.
कंटेस्टेंट से अमिताभ हुए परेशान
हॉट सीट पर बैठकर कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के कान में कहा कि उनकी मां मैथ की टीचर हैं मगर उन्हें मैथ बिलकुल पसंद नहीं है. अनविशा ने अमिताभ से कहा कि वे ये बात किसी को न बताएं मगर बिग बी कहां रुकने वाले थे. उन्होंने तभी अनविशा की मां को ये बात बता दी. इसके बाद अनविशा ने बदला लेने की ठानी. अनविशा ने अमिताभ की पोल खोलने के लिए उन्हें प्रिंसिपल या टीचर द्वारा उनकी शैतानी पकड़ने वाली बात बताने को कहा.
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook