Honey Singh New Girlfriend: गर्लफ्रेंड का हाथ भीड़ में यूं थामे नजर आए Yo Yo Honey Singh, जानिए कौन है ये हसीना
khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
Honey Singh New Girlfriend : बॉलीवुड और पॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह अपने सिंगिंग करियर से ज्यादा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। पहले सिंगर अपनी वाइफ के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे। वही इस बार भी यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में छाने लगे हैं। दरअसल हनी सिंह (Honey Singh) नए गाने को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं। आपको बता दें हनी सिंह (Honey Singh Songs) और सुपर मॉडल टीना थडानी (Tina Thadani) एक इवेंट में स्पॉट किए गए हैं। हनी सिंह (Honey Singh adn Tina Thadani) जिस तरह से टीना थडानी का हाथ थामे चल रहे थे उसने एक बार फिर से रैपर और मॉडल टीना के रिश्ते की अफवाहों को हवा दी है।
अगस्त 2022 में पत्नी शालिनी तलवार से हुआ था तलाक
जानकारी के लिए बता दें यो यो हनी सिंह (Honey Singh Divorce) का अगस्त 2022 में पत्नी शालिनी तलवार से तलाक हुआ था। हनी सिंह (Honey Singh Ex Wife) की पत्नी ने रैपर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए डायवोर्स फाइल किया था। पत्नी से अलग होने के कुछ महीनों बाद ही रैपर हनी सिंह (Honey Singh Songs) अपना और टीना थडानी (Tina Thadani Photos) का रिश्ता दुनिया के सामने ले आए हैं।
वीडियो में हनी सिंह का ऐसा है लुक
आपको बता दें पंजाबी रैपर हनी सिंह (Honey Singh) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक इवेंट के दौरान टीना थडानी (Tina Thadani) का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हनी सिंह (Honey Singh Video Viral) व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लेजर में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। बता दें हनी सिंह, मिलिंद गाबा (Milind Gaba) और टीना थडानी का अक्टूबर महीने में 'पैरिस का ट्रिप' नाम से वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ था। हालाँकि हनी सिंह (Honey Singh and Tina Thadani Video Viral) और टीना थडानी का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, तभी तलाक हुआ है, नई गर्लफ्रेंड से जो मिलवाना था। वहीं एक का कहना है कि मतलब बीवी सही बोल रही थी।
कौन है टीना थडानी
हनी सिंह के लव अफेयर के किस्से टीना थडानी के साथ खूब सुर्खियों में हैं। बता दें टीना एक मॉडल हैं और अपने करियर की शुरुआत इसी रूप में की थीं। उन्होंने अब तक के करियर में साल 2008 में आई द मोल साल 2010 में आई ड्रिफिटर्स और साल 2019 में आई अनारकली जैसी फिल्मों में काम किया है। बता दें टीना ज्यादातर शोज होस्ट करती हैं और कई पंजाबी गानों में नजर आई हैं। हाल ही में टीना और हनी सिंह का गाना पैरिस का ट्रिप जैसा गाना किया। टीना के करियर का ये बेस्ट गाना साबित हुआ जो कई हफ्तों तक टॉप 10 में ट्रेंडिंग रहा।
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook