Hansika Motwani Mehndi Photos : Hansika Motwani ने इस अंदाज में लगवाई Mehndi, Mehndi Ceremony के वीडियोज और फोटोज हुए वायरल
Hansika Motwani Mehndi Photos : बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों अपनी की शादी खबरों को लेकर चर्चा में है। आपको दें की कल यानि 4 दिसंबर को हंसिका मशहूर बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। जानकारी के लिए बता दें जयपुर में दोनों के शादी के फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं और इसी के साथ बीती रात यानी कि शुक्रवार 2 दिसंबर को सबसे पहले मेहंदी सेरेमनी (Mehndi Ceremony) और सूफी नाईट (Sufi Night) की विडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
Mehndi Ceremony में Hansika Motwani इस ऑउटफिट में आई नजर
अपनी मेहंदी सेरेमनी में हंसिका मोटवानी लाल और पीले रंग के ऑउटफिट में नजर आई। यकीनन तस्वीरों में हंसिका का ये लुक बेहद खुबसूरत लग रहा है। वही अपने ऑउटफिट को कम्पलीट करते हुए हंसिका ने ऑक्सडाइज झुमके कैरी किए। बता दें शादी की खुशी में हंसिका का चेहरा अलग ही ग्लो कर रहा है। वहीं, उनके मंगेतर सोहेल की बात करें तो उन्होंने पीच एंड क्रीम कलर का एथनिक वियर कैरी किया हुआ है।
Mehndi Function पर मंगेतर सोहेल के साथ डांस करती दिखी Hansika Motwani
बता दें शुक्रवार की रात को शेयर की गई दोनों ही वीडियोज में हंसिका बेहद खुश और खूबसूरत दिखाई दी। वहीं, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे हंसिका मेहंदी फंक्शन पर सोहेल के साथ झूमती नजर आईं। जहां हंसिका गाने की धुन पर अपने हाथ उठाकर डांस कर करती नजर आई, तो वहीं सोहेल भी हंसिका के साथ ताल से ताल मिलाते दिखाई दिए। वही रिपोर्ट के मुताबिक मेहंदी फंक्शन में हंसिका के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। वैसे हंसिका मोटवानी की ये तस्वीरों और वीडियोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी हैं। हंसिका के फैंस जमकर उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा हंसिका को शादी की बधाइयां देते हुए भी देखा जा सकता है।
Sufi Night में सेम ऑउटफिट में नजर आये Hansika motwani-Sohael kathuriya
वहीं बीती रात मेहंदी के बाद सूफी नाईट से आईं हंसिका की फोटो-वीडियो और भी कई ज्यादा खूबसूरत व प्यारी हैं। सूफी नाईट फंक्शन का ये विडियो हंसिका की एक दोस्त द्वारा साझा किया गया है जिसमें हंसिका को अपने होने वाले दुल्हे के हाथों में हाथ डालकर चलते हुए देखा जा सकता है। सिर्फ कदम से कदम ही नहीं सोहेल हंसिका के साथ ऑउटफिट भी मैच करते नजर आए। वीडियो में सूफी नाइट के लिए हंसिका और सोहेल आइवरी कलर के ड्रेस में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे हंसिका और सोहेल ने अपने सूफी लुक से फंक्शन की रौनक कही गुना ज्यादा बढ़ा दी है। बता दें कि हंसिका की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स नवंबर महीने के आखिरी कुछ दिनों से ही शुरू हो गए थे। एक तरफ 2 दिसंबर को यानी कि बीती रात मेहंदी और सूफी नाईट का फंक्शन पूरा हुआ है तो उसके बाद वहीं, आज यानी कि 3 दिसंबर को संगीत सेरेमनी मनाई जाएगी और कल यानी कि 4 दिसंबर को हंसिका सोहेल के साथ शादी के अटूट रिश्ते में बंध जाएंगी।
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook