Shah Rukh Khan Home Mannat Photos : 200 करोड़ के आलीशन घर में रहते हैं Shah Rukh Khan, ये हैं 'Mannat' की Inside Photos
Shah Rukh Khan Home Mannat Photos : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का स्टारडम काफी बिग है। उनके लाखो में फॉलोवर्स सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी है। ऐसे में शाहरुख़ खान की कोई भी पोस्ट या फोटोज सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती है। वैसे शाहरुख़ खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी बिजी रहते हैं। शाहरुख ना सिर्फ फिल्मी पर्दे पर बल्कि रियल लाइफ में भी बादशाह वाली जिंदगी जीते हैं, उनके बंगले 'मन्नत' (Mannat) की भव्यता उसे बाहर से देखने पर ही पता चल जाती है। आपको बता दें 'मन्नत' के पास से गुजरने वाले हर शख्स की नजर इसकी खूबसूरती पर टिक जाती है। मन्नत की बाहर और अंदर की फोटोज अक्सर मीडिया में आती रहती हैं।
खूबसूरत और आलीशान Mannat 6000 वर्ग फीट में फैला हुआ है
आपको बता दें शाहरुख मुंबई में अपने खूबसूरत बंगले 'मन्नत' में रहते हैं। इस बंगले को उन्होंने साल 2001 में बाई खोरशेद भानू संजना ट्रस्ट से लीज पर खरीदा था। जिसके बाद इसे ‘मन्नत’ नाम दिया गया। शाहरुख का ये बंगला 6 मंज़िला और सी फेसिंग बंगला है. जो मुंबई में बांद्रा के बैंडस्टैंड में स्थित है। वही ये खूबसूरत और आलीशान बंगला 6000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। जिसमें पांच बेडरूम हैं। घर के हर कमरे को एक अलग लुक दिया गया है। बता दें कि घर को सजाने का काम खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे बंगले को सजाने में उन्हें चार साल वक्त लगा था।
'Mannat' की स्टाइलिंग का काम खुद गौरी ने किया
बता दें शाहरुख-गौरी के इस बंगले का ढांचा 20वीं सदी के ग्रेड-3 हेरिटेज का है, जो हर ओर खुलता है। आसमान की ओर, पीछे की ओर और किनारे की ओर। इसमें पांच बेडरूम हैं। मल्टीपल लिविंग एरिया, एक जिम्नेजियम और लाइब्रेरी जैसी हर सुख-सुविधा यहां मौजूद है। वही इंटीरियर के साथ स्टाइलिंग का काम खुद गौरी ने किया है। वे बताती हैं कि इसके लिए उन्हें चार साल से भी अधिक का समय लगा। वे ट्रैवलिंग करतीं है, एक-एक चीज़ खुद अपनी पसंद से खरीदतीं और घर के हर कोने को पूरी शिद्दत से सजातीं है, ताकि सब परफेक्ट लगे।
चर्चा में रहती है Mannat की Name Plate
आपको बता दें शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत की नाम प्लेट में मीडिया की सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि शाहरुख खान के फैंस अक्सर उनके बंगले मन्नत के बाहर खड़े होकर तस्वीरें क्लिक कराते हैं। अब हाल ही में उनके घर के बाहरी डिजाइन में बदलाव हुआ है। गेट बदल दिया गया है और मन्नत के गेट के ठीक बाहर दोनों तरफ नई नेम प्लेट लग चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें हीरे लगवाए गए हैं। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook