Disha Patani Spotted With Mystery Man : मिस्ट्री मैन के साथ फिर से स्पॉट हुई Disha Patani, जानिए कौन है ये Mystery Man

 | 
Disha Patani Spotted With Mystery Man

Disha Patani Spotted With Mystery Man : बॉलीवुड हॉट और गॉर्जियस अदाकारा दिशा पाटनी अपनी फिल्मों के अलावा अपनी रिलेशनशिप की ख़बरों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है। बता दें दिशा लम्बे समय से बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन अब टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के कथित ब्रेक-अप की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। वही आपको बता दें एक्ट्रेस को कई सारी जगहों पर एक मिस्ट्री  मैन के साथ स्पॉट किया जा रहा है। ऐसे ये मिस्ट्री मैन कौन है,इस समय सोशल मीडिया पर यही सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है। हर कोई जानना चाह रहा है की दिशा की जिंदगी में अचानक आया ये मिस्ट्री मैन आखिर कौन है। 

Disha Patani का Tiger Shroff के साथ हो गया है  ब्रेकअप 

Disha Patani Spotted With Mystery Man

कुछ वक्त इससे  पहले, मीडिया में ये भी खबरें थी कि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के बीच ब्रेकअप हो गया है। हालांकि  दिशा और टाइगर  ना तो कभी एक दूसरे को डेट करने की  बात की है, वहीं ब्रेकअप पर  उनका कोई रिएक्शन नहीं आया है। हालाँकि दिशा और टाइगर को लेकर आई इस न्यूज ने हर किसी को शॉक कर दिया था। वहीं अब कुछ दिनों से एक्ट्रेस को किसी मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया जा रहा है.दिशा पाटनी एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुकी हैं। वजह मिस्ट्री मैन हैं। वही फैंस यह भी कयास लगा रहे हैं कि क्या दिशा और टाइगर के ब्रेकअप की वजह यही मिस्ट्री मैन है। 

Read More: Hrithik Roshan Workout Routine : अगर ऋतिक रोशन जैसी मस्कुलर बॉडी बनाना चाहते हैं तो फॉलो करें ये स्पेशल प्लान


 इस शख्स को डेट कर रही हैं Disha Patani

Disha Patani Spotted With Mystery Man

पिछले कुछ दिनों से दिशा, मिस्ट्री मैन संग स्पॉट की जा रही हैं।  एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटो वायरल हो रही है. वायरल फोटो में दिशा मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में मिस्ट्री के साथ डिनर पर जाते हुए देखा गया था।  इस बात को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि दिशा की नई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगी है। टाइगर के बाद दिशा को मिस्ट्री मैन के साथ देख कर फैंस थोड़ा अपसेट नजर आ रहे हैं. फैंस दिशा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ अभी जिंदा है।  इसके अलावा कई लोग ये भी कह रहे हैं कि उन्हें टाइगर के लिये बुरा लग रहा है। आपको बता दें  दिशा पाटनी के साथ स्पॉट किये जाने वाले मिस्ट्री मैन Aleksandar Alex Ilic हैं, जिनके सोशल मीडिया पर 107K फॉलोअर्स हैं।  Aleksandar Alex Ilic की प्रोफाइल के मुताबिक, वो एक मॉडल और एक्टर हैं। Aleksandar Alex Ilic के सोशल मीडिया पर दिशा के साथ उनकी एक नहीं, बल्कि कई फोटोज और वीडियोज हैं। इससे पता चलता है कि वो दोनों खास बॉन्ड शेयर करते हैं। 

Read More: Taapsee Pannu Fitness Plan : Taapsee Pannu अपनी फिटनेस को मेन्टेन रखने के लिए करती है ये काम, जानें उनका Fitness Plan

Read More: Pushpa 2 The Rule Teaser इस दिन होगा रिलीज, इस हॉलीवुड फिल्म के साथ दिखेगी पहली झलक

Read More: Bipasha Basu Baby Girl : बिपाशा बसु-करण सिंह के घर आई नन्ही परी, शादी के छह साल बाद गूंजी किलकारी

Connect with Us on | Facebook

National

Politics