Bollywood News : Adipurush में फिल्म मेकर्स करेंगे किरदारों के लुक में बदलाव, इतने करोड़ होंगे खर्च
Bollywood News : बाहुबली सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदि पुरुष (Adipurush) इन दिनों काफी चर्चा में हैं । आपको बता दें निर्देशक ओम राउत (Om Raut) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर कुछ वक्त पहले ही रिलीज किया गया था। लेकिन रिलीज होते ही ये टीजर लोगो के निशाने पर आ गया था । दरअसल इस फिल्म में दिखाए गए रावण के रोल में सैफ अली खान के लुक और हनुमान के लुक पर लोगों की नाराजगी सामने आई थी। दर्शकों ने इस फिल्म में रामायण का इस्लामीकरण करने का आरोप मेकर्स पर लगाते हुए खूब आलोचना की थी। ऐसे में अब फिल्म मेकर्स इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। दरअसल सुनने में आ रहा है कि मेकर्स दोबारा से फिल्म की कमियों पर काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से इसका बजट काफी बढ़ गया है।
Saif Ali Khan's के लुक में होगा बदलाव
लेटेस्ट जानकारी के अनुसार फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की कमियों को वीएफएक्स के जरिए ठीक करने की कोशिश शुरू कर दी है। जिसके लिए मेकर्स ने कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये का बजट बढ़ाकर फिल्म की कमियों को ठीक करने की कोशिश शुरू कर दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो आदिपुरुष में बढ़ी दाढ़ी में दिखाए गए सैफ अली खान के रावण लुक को अब वीएफएक्स के जरिए साफ किया जाएगा। पता चला है कि मेकर्स सैफ अली खान के रावण के किरदार को बिना दाढ़ी के ही रखेंगे। जबकि इसके साथ ही फिल्म के वीएफएक्स के स्तर को भी सुधारने की प्लानिंग है।
Read More: Pushpa 2 The Rule Teaser इस दिन होगा रिलीज, इस हॉलीवुड फिल्म के साथ दिखेगी पहली झलक
Adipurush में VFX के जरिए करेंगे कमियों को दूर
आपको जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म को तान्हाजी फेम निर्देशक ओम राउत बना रहे हैं। फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक फिल्म बनकर काफी अच्छी तैयार हुई है। सिर्फ वीएफएक्स ही है जो सही नहीं बैठ पाया। अब फिल्म में जरूरी बदलाव करने के लिए विचार-विमर्श चल रहा है। जिसके लिए वक्त लगेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस काम में करीब 30 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं।
Read More: Bipasha Basu Baby Girl : बिपाशा बसु-करण सिंह के घर आई नन्ही परी, शादी के छह साल बाद गूंजी किलकारी
Connect with Us on | Facebook