Anupamaa Baa New Video : लेटेस्ट वीडियो में Anupama की Baa परेशान नजर आई, वीडियो देख यूजर बोले, 'क्या बा...घर में आग लगी है'
Anupamaa Baa New Video : टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पोजीशन बनाये हुए है। बता दे की यह शो किसी ना किसी वजह से लगातार सुखियों में बना हुआ है। आपको बता दें रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे स्टारर इस सीरियल में बीते दिनों ही कुछ नए किरदारों की एंट्री हुई है। दरअसल स्टार प्लस के इस शो की कहानी में एक के बाद एक नया ट्विस्ट आता जा रहा है। इसी बीच पाखी अपनी मां के ससुराल में वापस आने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रही है। जल्द ही वह अपनी फेक प्रेग्नेंसी की खबर फैलाने वाली है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स में कई और मजेदार ट्विस्ट नजर आने वाले हैं। इसी बीच सीरियल में अहम रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच (Alpana Buch) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
Alpana Buch के Video पर यूजर्स ने किये Comments
आपको बता दें अनुपमा शो की बा यानि अल्पना बुच (Alpana Buch) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। वही यह वीडियो मिनटों में ही वायरल हो गया है। इस वीडियो में अनुपमा (Anupama) की बा एक वायरल हो रहे जोक को रीक्रिएट करती दिख रही हैं। रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा के सेट से सामने आए इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'क्या बा...घर में आग लगी है' और आपको मस्ती सूझ रही है।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'तुम पाखी को संभालती क्यों नहीं हो?'
Read More: Nora Fatehi Trolled : FIFA Fanfest में Nora Fatehi से हुईं ये बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
Anupamaa में New Entry से होंगे बड़े बदलाव
आपको बता दें अनुपमा शो को हिट करने के लिए मेकर्स इस सीरियल में फिर से जल्द ही कई नए किरदारों की एंट्री करैंगे। आपको बता दें इस शो में हीना राजपूत, किरण राजपूत और दीपक चड्ढा की एंट्री होने वाली है और इसी के साथ अनुपमा में कई नए मोड़ आएंगे। इसी बीच पाखी भी अपनी झूठी प्रेग्नेंसी का नाटक करने वाली है। टीवी सीरियल से जुड़े लेटेस्ट अपडेट की माने तो पाखी यह सब इसलिए करेगी क्योंकि वह अनुपमा के कपाड़िया हाउस में एंट्री लेना चाहती है। पाखी शुरुआत से ही लग्जरी लाइफ जीने के सपने देखती आ रही थी, लेकिन अनुपमा ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था। ऐसे में वह अब जैसे-तैसे करके अनुपमा के घर वापस आना चाहती है।
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook