Chhatriwali First Look Poster: Rakul Preet Singh स्टारर ‘Chhatriwali’ का Poster आउट, इस OTT Plateform पर होगी रिलीज
Chhatriwali First Look Poster : बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। अभी हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) में एक्ट्रेस रकुल प्रीत नजर आई थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। वही अब रकुल प्रीत सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छत्रीवाली’ (Chhatriwali) को लेकर चर्चा में है। ऐसे में अब उनकी फिल्म ‘छत्रीवाली’ का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है।
Chhatriwali में Condom Tester की भूमिका में नजर आयेंगी Rakul Preet Singh
आपको बता दें रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम (Rakul Preet Instagram) पर ‘छत्रीवाली’ (Chhatriwali) का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इस फिल्म में रकुल प्रीत ऐसी भूमिका निभाने जा रही हैं, जिसे आज तक किसी एक्ट्रेस ने नहीं निभाया है। बता दें कि एक्ट्रेस की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज न होकर ओटीटी पर दस्तक देगी। वही पोस्टर को शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा है कि- जमाना बदल रहा है तो हमारी सोच भी तो बदलनी चाहिए। ‘छत्रीवाली’ के इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि रकुल हाथ में ह्यूमन बॉडी का एक चार्ट पकड़े हुए एक्साइटेड मूड में दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में रकुल एक कंडोम टेस्टर की भूमिका को प्ले कर रही हैं। जिसे आज तक कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्ले नहीं कर सकी हैं।
Chhatriwali इस दिन होगी रिलीज
जानकारी के लिए आपको बता दें रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म ‘छत्रीवाली’ (Chhatriwali) ओए ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ‘छत्रीवाली’ अगले साल जनवरी के अंत में रिलीज हो सकती है। रकुल के अलावा इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के कलाकार सतीश कौशिक, राजेश तैलंग और सतीश व्यास भी अहम रोल में नजर आएंगे।
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook