An Action Hero Box Office Day 1: Ayushmann Khurrana की 'An Action Hero' ने की धीमी शुरुआत, जानिए पहले दिन की कमाई

 | 
An Action Hero Box Office Day 1

An Action Hero Box Office Day 1 : आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सामाजिक विषयों पर फिल्में बनाने वाले आयुष्मान इस फिल्म में एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जबकि जयदीप अलहलावत (Jaideep Alhlawat) का भी दमदार अभिनय देखने को मिला है। फिलहाल 'एन एक्शन हीरो' ओपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ गया है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन ही बेहद धीमी शुरुआत की है। वैसे बता दें आयुष्मान के फैंस के लिए यह फिल्म एक सरप्राइज की तरह है, क्योंकि अभी तक उन्हें आयुष्मान को कॉमेडी और रोमांस के कलेवर में ही देखने की आदत रही है। इन सबके उलट आयुष्मान की 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) एक एक्शन फिल्म है। अब फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है।

क्या है फिल्म An Action Hero की कहानी

An Action Hero Box Office Day 1

फिल्म 'एन एक्शन हीरो' एक सुपरस्टार मानव (आयुष्मान खुराना) की कहानी है। जिसकी जिंदगी में उस वक्त उथल-पुथल मच जाती है, जब उसके सेट पर हादसे में गलती से हरियाणा के एक पॉलिटिकल नेता भूरा के भाई की मौत हो जाती है। इसके बाद भूरा (जयदीप अहलावत) उसका पीछा करते-करते लंदन पहुंच जाता है। फिल्म में जबरदस्त लात-घूसे वाले पंचिंग सीन भी हैं। सबसे खास बात है कि फिल्म में आयुष्मान के साथ कोई हिरोइन कास्ट नहीं की गई है। 

'An Action Hero' की पहले दिन की कमाई 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म में आयुष्मान के जबरदस्त पंच और मार पीट के अलावा अक्षय कुमार का कैमियो भी रखा गया है। हालांकि जिस तरह का दर्शकों का रिव्यू सामने आया है, उसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। अब आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'ड्रीम गर्ल 2' भी पाइपलाइन में है। यह फिल्म 8 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली है। यानी दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा।

Read More: Shah Rukh Khan Home Mannat Photos : 200 करोड़ के आलीशन घर में रहते हैं Shah Rukh Khan, ये हैं 'Mannat' की Inside Photos

Read More:  Neha Malik Hot Photos: Printed Bralette में Neha Malik ने सोफे पर बैठ दिए ऐसे हॉट पोज, Curvy Figure देख मचल उठे फैंस

Read More:  December Release Movies 2022 : December 2022 Box Office किस सितारे के लिए रहेगा लकी, जानिए किन सितारों के लिए दांव पर लगे करोड़ों रुपए

Read More: December 2022 OTT Release : December के First Week में OTT पर रिलीज होंगी ये Films और Web Series, ये है लिस्ट

Read More: Karan Johar Vanity Van Photos : Karan Johar की Luxurious Vanity Van किसी आलीशान घर से कम नही, यहाँ देखिये Inside Photos

Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर

Connect with Us on | Facebook

 

 

 

National

Politics