pTron के इन ईयरबड ने मचाया में मार्किट तहलका, एक बार चार्ज होने पर चलेंगे 5 दिन....

 | 
pTron Basspods P481 Launched

pTron ने कई दिन पहले भारत में अपना pTron Basspods P481 TWS ईयरबड मार्किट में उतारा है। आपको बता दें कि ये ईयरबड्स ENC को सपोर्ट करते हैं और दावा किया जाता है कि ये 60 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। बैटरी सपोर्ट के मामले में इसका चार्जिंग केस 400mAh का दावा कर सकता है जबकि ईयरबड्स 40mAh की बैटरी के साथ आते हैं। चलिए आईये जानें इसकी कीमत...

यह भी पढ़ें : iQOO 11 Series Launch : 200W चार्जिंग और 50MP कैमरे वाले नए स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत जान लोग बोले- OMG इतना सस्ता...

pTron Basspods P481: भारत में कीमत

pTron Basspods P481 को 899 रुपए की कीमत पर मार्किट में लांच किया है। वहीं आपको बता दें कि यह 11 दिसंबर 2022 से फ्लिपकार्ट से खरीद के लिए  उपलब्ध हो जायेंगे। कंपनी ने इसकी एक साल की वारंटी दी है।   

pTron Basspods P481: स्पेसिफिकेशन्स

pTron Basspods P481 पसीने और पानी से सुरक्षा के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आता है। इन TWS ईयरबड्स का वज़न 3.4 ग्राम है और ये लाइटवेट चार्जिंग केस के साथ आते हैं जिसका वज़न 29.4 ग्राम है। इसके अलावा, ईयरबड्स को साटन फिनिश मिलता है।

यह भी पढ़ें : iPhone 14 को पछाड़ने आ रहा Samsung का ये धुआंधार Smartphone, कैमरे के हो जाओगे आप दीवाने..

कंपनी ने इसमे कॉल के लिए और  सांग चलाने या रोकने के लिए अलग से  बटन जोड़े है। इसमें 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर हैं जो डीप बास, बेहतर वोकल्स और बेहतर ट्रेबल आउटपुट देने का वादा करते हैं। डिवाइस उच्च रिज़ॉल्यूशन ऑडियो क्षमताओं के साथ आता है। इसके अलावा, pTron की डिवाइस कॉल के लिए एचडी डुअल माइक सेटअप प्रदान करती है।

इतने समय में हो जाती है फुल चार्ज 

बैटरी सपोर्ट के मामले में  इसका चार्जिंग केस 400mAh का दावा कर सकता है जबकि ईयरबड्स 40mAh की बैटरी के साथ आते हैं। इन TWS ईयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर 60 घंटे तक चलने और पूरी तरह से चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें : iPhone 13 पर बंपर छूट! 69,900 का फोन 29,900 रुपये में खरीदने का तगड़ा अवसर..

यह भी पढ़ें :  Top 10 selling Cars in November: मारुति सुजुकी का जलवा बरकरार! ये हैं नवंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर

यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप

Connect with Us on | Facebook

National

Politics