Apple iPhones LiDAR Scanner Features: iPhone है या इंच टेप, Apple का ये फीचर चुटकियों में नाप देगा आपकी हाइट, जानिए कैसे....

 | 
how to use Apple iPhones LiDAR Scanner Features

Apple iPhones LiDAR Scanner Features: Apple iPhone में बहुत से ऐसे फीचर्स होते है जिनका यूजर जो ज्यादातर पता नहीं होता है। वहीं कंपनी ने एक ऐसा ही हिडन फीचर्स दे रखा है। जिसको कम ही यूजर जानते है। यह एक ऐसा फीचर्स है जिसके मदद से आप किसी की भी ऊंचाई को चुटकियों मैं नाप सकते हैं। इस फीचर्स का नाम बताए तो यह Lidar Scanner feature है। चलिए आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है...

LiDAR या लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग यूजर को पर्यावरण को स्कैन और मैप करने की अनुमति देता है। यह रडार की तरह ही काम करता है, केवल यह दूरी और गहराई का आकलन करने के लिए लेजर का उपयोग करता है।

 इसी के साथ आपको यह जानकारी दें दे कि यह फीचर हर मॉडल मैं नही दिया गया है । यह सुविधा केवल iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 मॉडल के प्रो मॉडल में मौजूद है। इनमें Apple iPhone 12 Pro और Pro Max, iPhone 13 Pro और Pro Max और iPhone 14 Pro और Pro Max मॉडल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार में कहर माचने आई KTM 890 Adventure Bike, जानें पहले से कितनी अलग और खास

ऐसे करें यूज़ 

  • आईफोन पर Measure App खोलें।  
  • जिस व्यक्ति की लंबाई नापनी है, उसे ऐसे खड़ा कीजिये जिससे स्क्रिन पर सिर से पांव तक दिखाई दे।  
  • कुछ देर बाद व्यक्ति के सिर (बाल या टोपी) के टॉप पर एक लाइन दिखाई देती है।  
  • इस लाइन के एकदम नीचे हाइट का माप नजर आता है।  
  • लंबाई के माप का फोटो लेने के लिए Take Picture बटन पर टैप करें।  
  • इसके बाद Done पर टैप करें और फिर Save to Photos या Save to Files चुनें।  
  • अब आप हाइट की मीजरमेंट यानी माप को किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं।  
  • अगर दोबारा नाप लेना चाहते हैं, तो आईफोन को कुछ देर के लिए अलग कर दें। यह ऊंचाई को रीसेट करता है और आप फिर से हाइट नाप सकते हैं।  

यह भी पढ़ें :  Top 10 selling Cars in November: मारुति सुजुकी का जलवा बरकरार! ये हैं नवंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर

यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics