Xiaomi लाया Smart Scarf, गले में डालते ही पूरा शरीर हो जायेगा गर्म, स्टाइलिश लुक्स, कीमत जान आप झटपट से कर देंगे बुकिंग
Xiaomi Smart Temperature-controlled Heating Scarf launched : अब ज़ोरों से ठण्ड पड़नी शरू हो गई है। दिसंबर का महीने भी लगभग शुरू होने वाला है। जिसमे जमकर धुंध और ठण्डी हवाओं के चलते टेम्प्रचर में गिरावट आएगी। कई राज्यो में तो ज़ीरो टेम्प्रेचर हो जाता है। वहीं इसे के मद्देनजर रखते हुए Xiaomi ने एक ऐसी गजब चीज़ लांच की है ,जिसे पहनते है ही गर्मी का एहसास दिलाता है। दरअसल शाओमी ने स्मार्ट टेम्प्रेचर कण्ट्रोल हीटिंग स्कार्फ़ लांच किया है। कंपनी ने कहा कि यह सिर्फ 3 सेकंड में अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। चलिए आईये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी ....
मिलते है 3 टेम्परेचर
यह स्कार्फ़ बिल्ट इन ड्यूपॉन्ट थर्मल इन्सुलेशन फिलिंग मटेरियल का उपयोग करता है। इसको गर्दन पर लगते ही यह सिर्फ तीन सेकंड में अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। इसमे 3 प्रकार के टेम्परेचर लेवल भी जोड़े गए है।
- 38°C
- 45°C
- 50°C
Xiaomi Smart Temperature-controlled Heating Scarf के फीचर्स और कीमत
Xiaomi Smart Temperature-controlled Heating Scarf ओवर-करंट, ओवर-टेम्परेचर, शॉर्ट-सर्किट, ओपन-सर्किट और अन्य प्रोटेक्शन्स को सपोर्ट करता है। वहीं अगर इसमे समस्य आती है तो इसमे पावर ऑफ का स्विच दिया गया है जिसमें आप इसे आसानी से बंद भी कर सकते है। आपको इसकी एक गजब फीचर्स के बारे में बातये तो इसे वॉशिंग मशीन में भी वाश कर सकते है। इसकी कीमत की बात करें तो यह बेहद कम कीमत में मार्किट में उपलब्ध है। चीन में इसकी 149 yuan (1,700 रुपए) में इसकी बिक्री हो रही है। कंपनी इसके साथ मुफ्त में एक 5000mAh का पावर भी दे रही है।
Read More: जानिए कौन है Meta India की नई बॉस Sandhya Devanathan? जानें इसे जुडी अहम बातें
Read More: Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook