Vivo ने चुपके से मार्किट में उतारा अपना 10 हजार से भी कम कीमत वाला जबरदस्त स्मार्टफ़ोन, फीचर्स देख- गुल हो जायेंगे आपके होश
Vivo Y01A Smartphone Launch : अगर आप वीवो लवर है तो आपके लिए के एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है। जिसमे वीवो ने अपना के एक बेहद कम कीमत वाला शानदार स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी ने इस Vivo Y01A Smartphone में बहुत सी खूबियां दी हैं। आपको बता दें कि यह फोन उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जिनका बजट 10 हजार रुपये से कम है। चलिए आईये जानते है इसके बारे में सब कुछ .....
यह भी पढ़ें : रियलमी का 108MP कैमरा फोन एंट्री मारने के तैयार, डिज़ाइन देख बोल उठोगे- OMG इतना मस्त
Vivo Y01A स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
वीवो वाई01ए में 6.51 इंच का आईपीएस LCD Display लगाई गई है। यह एक एचडी + (720 x 1,600 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन।आपको बता दें कि Vivo Y01A Smartphone में फिंगरप्रिंट रीडर नहीं है। यह बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए फेस अनलॉक सुविधा का समर्थन करता है। कंपनी इसमे 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया है। वहीं रियर पैनल में 8MP सिंगल कैमरा के साथ एक चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल होता जोड़ा गया है। Vivo Y01A Smartphone एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर आधारित फनटच ओएस 11.1 पर चलता है।
यह भी पढ़ें : iPhone 11 पर फ्लिपकार्ट दे रहा बंपर डिस्काउंट, देखकर एक दम बोल उठोगे-OMG ...
Vivo Y01 बैटरी एक दम दमदार
Y01A मीडियाटेक हेलियो P35 CPU और 5,000mAh बैटरी यूनिट से लैस है। यह Micro USB PORT है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसी के साथ यह 32GB स्टोरेज के साथ 2GB रैम के साथ मार्किट में उतारा गया है। Vivo Y01A में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट, 4जी VoLTE, Dual-Band Wi-Fi, Bluetooth वी5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। फोन का वजन लगभग 178 ग्राम और माप 163.96 x 75.2 x 8.28 मिमी है।
VivoY01A Price उपलब्धता
थाईलैंड में Vivo Y01A की कीमत THB 3,999 (लगभग 9,100 रुपये) रखी गई है। यह दो कलर ऑप्शन एलिगेंट ब्लैक और सेफायर ब्लू में उपलब्ध है। अगले कुछ दिनों में यह अन्य क्षेत्रों में भी जारी किए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : iPhone 11 पर फ्लिपकार्ट दे रहा बंपर डिस्काउंट, देखकर एक दम बोल उठोगे-OMG ...
यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद
यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook