Ujaas eZy E Scooter : सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 60 KM, फीचर्स जान खरीदने पर हो जाओगे बेताब

 | 
Ujaas eZy E Scooter getting less than 32 thousand  Know Features

Ujaas eZy E Scooter : फेस्टिवल सीज़न चल रहा है और अगर आप इस सीज़न में कोई अच्छा ख़ासा सस्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर  खरदीने  का मन बना रहे है तो आपको हम एक गजब स्कूटर के बारे बताने जा रहे। इस स्कूटर के नाम की बात करें तो इसका नाम Ujaas eZy ई स्कूटर है। वहीं आपको इसकी कीमत के बारे में बताये तो आप चौंक जाओगे। जी हाँ , इतने गजब का स्कूटर सिर्फ आपको 31,880 में मिल जायेगा। आईये जानते इसके फीचर्स के बारे में।  

जल्द ही जो जाएगी बैटरी  फुल 

कंपनी ने इस Ujaas eZy E Scooter में 48V, 26Ah लेड एसिड बैटरी पैक जोड़ा है। इसमे 250W पावर मोटर लगाई गई है। इसी के साथ यह भी बता दें कि इसकी बैटरी को सिर्फ एक बार चार्ज में 6 से 7 घंटे फुल हो जाती है। वहीं आपको बता दें कि  इसको एक बार चार्ज फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 60 KM तक चला जा सकता है।  

यह भी पढ़ें :  Mercedes Benz EQB: 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV के लिए हो जाओ तैयार, XC40 को देगी टक्कर

जानिए गजब फीचर्स 

वहीं कंपनी ने इसमे ड्रम बैंक जोड़ा है। इसी के साथ इसमें ट्यूबलेस टायर भी देखने को मिलेगा। वहीं कंपनी ने Charging Point, Digital Speedometer, Digital Odometer, Digital Instrument Console, Anti Theft Alarm System, Keyless Riding, Reverse Driving Gear, Pass Switch, LED Display, LED Headlight, LED Turn Signal Lamp, LED Tail Light, Low Battery Indicator Features are given.जैसे फीचर्स जोड़े है।  

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics